पीएम और सीएम बिहार के विकास के लिए मिल कर कर रहे विशेष प्रयास: अवधेश नारायण सिंह
विधान परिषद के 208 वें सत्र में अपने प्रारंभिक संबोधन में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से बिहार के विकास को गति दे रही हैं.
– विधान परिषद के सत्र का प्रारंभिक संबोधन
– पहले दिन केवल 16 मिनट चली सदन की कार्यवाहीसंवाददाता,पटना
सभापति सिंह ने कहा कि इसी तरह जमुई जिले के बल्लोपुर में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर 6600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. दरभंगा हवाई अड्डे पर नई सिविल एन्क्लेव निर्माण परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी गयी.
उन्होंने कहा कि राजगीर में एशियन महिला हाकी चैंपियनशिप की शुरुआत से बिहार में खेलों के विकास में नये आयाम सृजित हुए हैं. श्री सिंह ने इस प्रतियोगिता में भारतीय हाकी टीम के जीतने पर पर बधाई दी. बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से विजेता भारतीय टीम के सभी सदस्यों एवं कोच को 10-10 लाख रुपये,सपोर्ट स्टॉफ को पांच-पांच लाख और हॉकी इंडिया टीम के सदस्यों को तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है. कहा कि सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा कर 2300 प्रति क्विंटल किया है. बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की भरपायी के लिए 101 करोड़ की राशि उनके खाते में भेजी गयी. बाढ़पीड़ितों परिवारों को प्रति परिवार को सात-सात हजार रुपये बतौर राहत दी. बताया कि बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है. कहा कि बापू टावर बिहार के स्थापत्य,कला और सांस्कृतिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित होगा. सत्र के पहले दिन केवल 16 मिनट सदन की कार्यवाही हुई. विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी मौजूद रहे, जबकि सत्ता पक्ष की और से कई मंत्री मौजूद रहे. किसी मसले पर कोई बहस नहीं हुई.बॉक्स::
शारदा सिन्हा सहित दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलिपटना. सभापति शारदा सिन्हा ने लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा दिवंगत नेता खालिद अनवर अंसारी, ब्रज किशोर सिंह, श्रीनारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, छत्रुराम महतो, जय प्रकाश मिश्र, सधनु भगत और मुंशी चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है