Patna News : नगर निगम के डंफर ने ऑटो में मारी टक्कर, बच्ची का पैर फ्रैक्चर

मीठापुर बाइपास के पास नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार दो साल की बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी और हंगामा किया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:43 AM
an image

संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बाइपास के पास नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सड़क पर गिर गया, जिसमें दो साल की बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया. घटना के बाद डंफर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे के विरोध में सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थानाध्यक्ष रितुराज दलबल के साथ पहुंच गये. आनन-फानन में बच्ची को बाइपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि बच्ची के पैर में चोट आयी है. फ्रैक्चर की बात सामने नहीं आयी है. वहीं ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बच्ची के पैर में फ्रैक्चर है. वहीं हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा. हंगामा को देखते हुए मौके पर कंकड़बाग, जक्कनपुर और ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंच गयी. लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया, जिसके बाद जाम हटा.

गंगा स्नान कर ऑटो से घर लौट रहा था परिवारमिली जानकारी के अनुसार परिवार गंगा स्नान कर ऑटो से घर लौट रहा था. इसी दौरान मीठापुर पुल के पास एक नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो पलट गया, जिसमें सवार महिला व बच्ची समेत पांच लोग सड़क पर गिर गये. बच्ची किनारे में बैठी थी, जिसके कारण ट्रक से उसके पैर में चोट भी लगी और गिरने के कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फरार चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है.

जेपी सेतु पर दो फोटोग्राफरों को कार ने रौंदा, भर्ती

जेपी सेतु पर गंगा स्नान का फोटो खींच बाइक से लौट रहे दो फोटोग्राफरों को कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. फोटोग्राफर इंद्रजीत और अफताब आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष पहुंच गये. कार चालक शिक्षक है. उसने बताया कि आंख लगने के कारण हादसा हुआ है. वहीं, घायलों को निजी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version