प्रधानमंत्री के आने से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : मीसा
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के बार-बार बिहार आने पर हमला बोला है. मीसा ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आने से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
– सिपारा पुल से हुई चुनावी अभियान की शुरुआत फुलवारीशरीफ. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के बार-बार बिहार आने पर हमला बोला है. मीसा ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आने से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार ही नहीं, पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री के पिछले 10 वर्षों में किये गये वादों को पूरा नहीं होने पर आक्रोश में अपना बटन महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के लिए दबा रही है. प्रधानमंत्री का यह बयान कि चुनाव के बाद राजद परिवार वाले जेल जायेंगे, इस डॉ मीसा ने कहा कि वह तो प्रधानमंत्री हैं, अभी भी जेल में डाल सकते हैं. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पिछले 10 वर्षों में देश की जनता ने उनको सत्ता की चाबी दी, तो उन्होंने कितने वादे पूरे किये. डॉ मीसा भारती ने समर्थकों के साथ रविवार को सिपारा पुल से चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जून को सभी लोगों को तन-मन से लग कर सबसे पहले अपने मतदाताओं को बूथों पर पहुंचना है और एक-एक वोट महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में गिरना है. यह सुनिश्चित करना है कि हमारे जितने भी वोटर हैं, सभी लोगों का मतदान होना चाहिए. किसी का भी मतदान छूटना नहीं चाहिए. सिपारा पुल के पास राजद विधायक राजवंशी महतो, पूर्व विधायक उदय मांझी, अशोक यादव समेत बड़ी संख्या में राजद, कांग्रेस और भाकपा माले समर्थकों ने डॉ मीसा भारती का जोरदार स्वागत किया. मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की रविवार को फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित राजद कार्यालय में पार्टी नेता कौसर खान की अध्यक्षता में बूथ कमेटी की बैठक हुई. इसमें डॉ मीसा भारती भी शामिल हुईं. मीसा ने कहा कि मजबूती से हमारे लोग क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि भारी मतों से जीत होगी. उन्होंने एक जून को वोटिंग के दिन एक-एक मतदाता को बूथ पर पहुंचने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की और कई दिशा निर्देश दिये. कौसर खान ने कहा कि फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 30 हजार वोट से बढ़त मिलेगी. मौके पर फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास, राजद जिला उपाध्यक्ष इं आफताब आलम, साधु सरण, गुरुदेव दास समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है