10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : डाकबंगला से ठाकुरबाड़ी रोड होते उद्योग भवन तक पहुंचेगा प्रधानमंत्री का रोड शो

पीएम का 12 मई को पटना में होने वाला रोड शो 'मोदी शो' के रूप में दिखेगा. यह रोड शो डाकबंगला चौराहे से शुरू होकर न्यू डाकबंगला रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहे से कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास जाकर समाप्त होगा.

संवाददाता, पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई को पटना में होने वाला रोड शो ”मोदी शो” के रूप में दिखेगा. यह रोड शो डाकबंगला चौराहे से शुरू होकर न्यू डाकबंगला रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहे से कदमकुआं, उमा सिनेमा हॉल, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास जाकर समाप्त होगा. रोड शो को उत्सवी रंग देने को लेकर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता जुटे हैं. कार्यक्रम संयोजक सह नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि रोड शो के दौरान लोकगीत, सांस्कृतिक और राष्ट्रगीत बजेंगे. करीब 30 स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो होगा. सभी लोग 4:30 बजे तक निश्चित स्थान ले लेंगे. मंत्री ने कहा कि साधु-संतों ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के अभिवादन की इच्छा व्यक्त की है. वे मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जायेगी, तो कई स्थानों पर आरती की जायेगी. इस दौरान गंगा आरती भी दिखेगी. दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का शो में विकास का विश्वास और पटना के समावेश दिखाई देगा. इसको लेकर पटना में उत्साह है.

पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम पटना पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई की शाम पटना पहुंचेंगे. रोड शो में हिस्सा लेने के बाद वह पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उनकी अगली सभा 13 मई की सुबह 9:30 बजे से वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मोतीपुर में है. इस तरह प्रधानमंत्री करीब 14 से 15 घंटे पट़ना में बितायेंगे. 13 मई को हाजीपुर और सारण लोकसभा क्षेत्र में भी उनकी सभाएं हैं. मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और सुनील सेवक उपस्थित रहे.

सड़क पर बिजली के तारों को किया जा रहा दुरुस्त

रोड शो कार्यक्रम के लिए सड़क पर झूल रहे तारों को दुरुस्त किया जा रहा है. पेसू को रविवार को होने वाले रोड शो से पहले मरम्मत के कामों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके अलावा पीएम का रोड शो जिस-जिस इलाके से गुजरेगा, उस इलाके के ग्रिडों में नियमित रूप से बिजली की सप्लाइ दी जा रही है. करीब 80 मानव बल की टीमों को इस काम के लिए लगाया गया है. कई इलाकों में पोल व खंभों की जांच की जा रही है.

तैनात रहेंगे 600 से अधिक पुलिसकर्मी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर रूट तय हो गया है. तय रूटों पर 600 से अधिक पुलिसकर्मी, थाना की पुलिस समेत अतिरिक्त पुलिस बल और रैफ के जवान भी तैनात रहेंगे. शहर के तय रूटों पर स्टील की पाइप से बैरिकेडिंग की जा रही है. अगर किसी ने भी बैरिकेडिंग तोड़ अंदर घुसने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भी भेजा जा सकता है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी पुलिस पदाधिकारी और थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाये, होटलों, मॉल, बड़े-बड़े भवनों की जांच करें. कोतवाली, गांधी मैदान, कदमकुआं, पीरबहोर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर, बुद्धा कॉलोनी समेत अन्य थानों की पुलिस ने सड़क जांच अभियान चलाया. वहीं होटलों के मैनेजरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर होटल में रुकने आता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें