केवल आठ हजार रुपये कमाने वाली महिला अब खरीद सकती हैं स्कूटी, इस बैंक ने शुरू की खास स्कीम…
पटना: पंजाब नेशनल बैंक ने महिलाओं के लिए खास स्कीम शुरू की है. इसके तहत पंजाब नेशनल बैंक महिलाओं और छात्रा को बाइक, स्कूटी या मोपेड खरीदने के लिए फाइनेंस कर रहा है. इसके तहत महिला की आय केवल आठ हजार रुपये हर माह है, तो भी कोई की छात्रा या महिला स्कूटी या बाइक खरीद सकती हैं. बैंक की पीएनबी पावर राइड स्कीम के तहत जरूरत के आधार पर लोन मिल जायेगा. इस लोन की अधिकतम राशि 60 हजार रुपये है. लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 36 माह दिया जायेगा.
पटना: पंजाब नेशनल बैंक ने महिलाओं के लिए खास स्कीम शुरू की है. इसके तहत पंजाब नेशनल बैंक महिलाओं और छात्रा को बाइक, स्कूटी या मोपेड खरीदने के लिए फाइनेंस कर रहा है. इसके तहत महिला की आय केवल आठ हजार रुपये हर माह है, तो भी कोई की छात्रा या महिला स्कूटी या बाइक खरीद सकती हैं. बैंक की पीएनबी पावर राइड स्कीम के तहत जरूरत के आधार पर लोन मिल जायेगा. इस लोन की अधिकतम राशि 60 हजार रुपये है. लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 36 माह दिया जायेगा.
महिला-छात्रा की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार कामकाजी महिलाओं के मामले में न्यूनतम छह महीने का नौकरी काल पूरा कर चुकी वेतनभोगी महिला इस स्कीम का फायदा ले सकती हैं. वहीं, छात्राएं अपने माता-पिता, अभिभावक के साथ सहयोगी के रूप में स्कीम का फायदा ले सकती है. महिला-छात्रा की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
छात्रा के मामले में माता-पिता तथा अभिभावक की उम्र का विचार किया जायेगा
छात्रा के मामले में माता-पिता तथा अभिभावक की उम्र का विचार किया जायेगा. वेबसाइट के अनुसार लोन लेने वाली महिला की न्यूनतम मासिक आय आठ हजार प्रतिमाह होनी चाहिए. छात्रा के मामले में माता-पिता तथा अभिभावक की आय वेतन का प्रमाण मान्य किया जायेगा. वेतनभोगी अभिभावक या माता-पिता के मामले में पिछले वर्ष के फार्म 16-आइटीआर सहित तीन नयी सैलरी स्लिप चाहिए.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya