पीएनबी डकैती : एक दर्जन थानेदार और 25 चुनिंदे अफसरों की टीम रहने के बाद भी डकैत फरार, छह दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पटना : हरनीचक के अनिसाबाद पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लूटकांड के उद्भेदन के लिए पटना पुलिस के साथ ही एसटीएफ व एसआइटी ने दिन-रात एक कर दिया है. लेकिन, वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस एक कदम आगे नहीं बढ़ पायी है. राज्य के कई जिलों के साथ ही झारखंड के कई इलाकों में पटना पुलिस की आठ टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. बावजूद अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लग पाया है.
पटना : हरनीचक के अनिसाबाद पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लूटकांड के उद्भेदन के लिए पटना पुलिस के साथ ही एसटीएफ व एसआइटी ने दिन-रात एक कर दिया है. लेकिन, वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस एक कदम आगे नहीं बढ़ पायी है. राज्य के कई जिलों के साथ ही झारखंड के कई इलाकों में पटना पुलिस की आठ टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. बावजूद अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लग पाया है.
Also Read: 301 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना का आंकड़ा नौ हजार के बेहद करीब, अब तक 58 मौतें
50 पुलिस अधिकारी फिर भी हाथ खाली
बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने इस मामले की तहकीकात के लिए आठ टीमों का गठन किया है. इसमें करीब एक दर्जन थानेदार और 25 पुलिस पदाधिकारी सहित कुल 50 टीम डकैतों का पता लगाने में जुटी है. सूत्रों कि मानें, तो पटना पुलिस पटना के ही कई इलाकों में निजी घरों के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे को लगातार खंगालने में जुटी है, ताकि डकैतों का कोई सुराग हाथ लग सके. लेकिन अभी तक इन लोगों को निराशा ही हाथ लगी है.
बाइक भी पुलिस के लिए बनी सिरदर्द
अब तक इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की बात करें तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के लिए छापेमारी व संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ तक की गयी है. वहीं, बरामद सीसीटीवी फुटेज में बाइक की तस्वीर भी पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. बाइक पर जो नंबर अंकित है, वह फर्जी नंबर होने की बात हो रही है. वहीं, फॉरेंसिक टीम लगातार बाइक की जांच में जुटी हुई है. बावजूद इसके अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं, रेंज आइजी संजय सिंह ने कहा कि लूटकांड मामले में जांच तेजी से चल रही है, पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच गयी है, जल्द ही डकैती मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya