Patna : बेऊर जेल में बंद पॉक्सो एक्ट के आरोपित की मौत

बेऊर जेल में बंद पॉक्सो एक्ट के आरोपित चंदेश्वर दास की रविवार की सुबह मौत हो गयी. वह बिहटा के पांडेयचक का निवास था़ परिजनाें ने उचित इलाज नहीं कराने और जेल में मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:15 AM

संवाददाता, पटना : बेऊर जेल में बंद पॉक्सो एक्ट के आरोपित चंदेश्वर दास की रविवार की सुबह मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही बिहटा के पांडेयचक स्थित उसके घर में मातम छा गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि बीते साल चार जनवरी को उसे बेऊर जेल भेजा गया था. 29 सितंबर को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे पीएमसीएच भर्ती कराया गया. इलाज के बाद चार अक्तूबर को उसे फिर से जेल लाया गया. रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पूर्व में भी पीएमसीएच में आरोपित का इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि बीते साल 2022 में बिहटा थाने में धारा 376, आइपीसी 4,6, पॉक्सो एक्ट के तहत 1401/22 में कांड दर्ज हुआ था.

जेल में मारपीट का भी परिजनों ने लगाया आरोप

मृत चंदेश्वर चार भाइयों में सबसे बड़ा था. दो बेटियां व एक बेटा है. उसके मंझले भाई सिंहेश्वर दास ने आरोप लगाया कि जेल में उनसे अन्य बंदियों द्वारा मारपीट की जाती थी. कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद मारपीट की गयी. अससे उनकी हालत बिगड़ गयी, जिससे रविवार को मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि जेल से फोन आया था. कहा कि इमरजेंसी है, जल्दी जेल आइए. जब जेल में गये, तो देखा कि वह बाहर रखे हुए. वह मर चुके थे.

तबीयत खराब थी, फिर भी पीएमसीएच से ले आये

मंझले भाई ने बताया कि उनकी तबीयत काफी खराब थी. लेकिन, जांच नहीं की गयी. उचित इलाज न कर केवल पानी चढ़ाया गया.चार अक्तूबर को जेल प्रशासन पीएमसीएच से नाम कटा कर उन्हें जेल ले आया, जबकि उस दिन भी उनकी तबीयत काफी खराब थी.फिर भी उन्हें जेल में बंद कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version