दिल से निकलने वाली आवाज भी शायरी: विजय चौधरी

शायरी दिल तक पहुंचती ही नहीं बल्कि दिल से निकलने वाली आवाज भी है. यह बात पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सौजन्य से रविवार को होटल मौर्या में आयोजित दिल की शायरी महफिल में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:52 AM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना

शायरी दिल तक पहुंचती ही नहीं बल्कि दिल से निकलने वाली आवाज भी है. यह बात पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सौजन्य से रविवार को होटल मौर्या में आयोजित दिल की शायरी महफिल में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहीं. शायरी महफिल में देश के तीन जाने माने शायर अजहर इकबाल, मनिका दुबे और इकबाल अशहर ने समा बांध दिया. इस अवसर पर चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा, पीएलएफ के चेयरमैन डॉ सत्यजीत सिंह, आरजे मोहनीश, आरजे सरस, खुर्शीद अहमद, अहमद जावेद, यासिर इमाम, मंगलम खेमका, अच्छे लाल, अशफाक रहमान, सज्जाद हसन, आरजे उमंग, डॉ. रविशंकर सिंह, अशफाक रहमान, जैनुल हक, डॉ. विभा सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version