पालीगंज. सिगोड़ी थाने क्षेत्र के बउंआ गांव में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक किसान के तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे तालाब में पल रही लाखों रुपये की मछलियां मर गयी. तालाब मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में लगी है. जानकारी के मुताबिक, बउंआ निवासी कपिलदेव सिंह यादव के पुत्र अनिल यादव ने अपने तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां पाल रखी थी, जिसमें रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. इस कारण तालाब में पल रही मछलियां मर गयीं. पीड़ित किसान ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनके तालाब में ढेर सारी मछली मरी हैं. जब वहां गया तो देखा कि तालाब में सभी मछलियां मरी हैं. अनिल ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है