तेज रफ्तार पिकअप ने ली युवक की जान, अग्निवीर जवान घायल, आक्रोशित लोगों का सड़क जाम

Paliganj Road Accident: बिहार में पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के गुल्लिटाड़ इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अग्निवीर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Anshuman Parashar | January 2, 2025 4:37 PM

Paliganj Road Accident: बिहार में पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के गुल्लिटाड़ इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अग्निवीर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रद्युम्न कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल अग्निवीर पुरुषोत्तम कुमार का इलाज पटना एम्स में चल रहा है.

घटना के बाद ग्रामीणों का हंगामा

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए और जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दोषी वाहन चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायल जवान के इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन मिलने के बाद ही जाम हटाया गया.

परिवार और ग्रामीणों की नाराजगी

मृतक प्रद्युम्न के परिजन बंशी चौहान ने कहा कि इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन गति सीमा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में नाकाम है. ग्रामीणों ने सड़क पर गति सीमा के बोर्ड लगाने और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है.

ये भी पढ़े: दरभंगा में आपसी विवाद बना जानलेवा, 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या, तीन की हालत गंभीर

प्रशासन का आश्वासन

पटना के पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवक घायल हुए थे. प्रद्युम्न की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि घायल पुरुषोत्तम का इलाज जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. प्रशासन ने उचित मुआवजा देने और दोषी चालक को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है. वहीं, स्थानीय लोग इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version