पटना : राजधानी में सोमवार का दिन काफी खास रहा. शॉपिंग मॉल के साथ ही होटल, रेस्तरां व धार्मिक स्थल खुल जाने की वजह से शहर में चहल-पहल देखी गयी. लोग सड़क पर रोज की अपेक्षा ज्यादा दिखे. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख प्रतिष्ठानों एवं मंदिर के बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही. पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की टीम ने प्रतिष्ठान के बाहर लोगों का मास्क चेक किया.
पाटलिपुत्र थानेदार का कहना है कि करीब 90 प्रतिशत लोग मास्क लगाकर सड़क पर मिले. सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही बिना मास्क के मिले, जिन्हें समझाया गया. उन्हें बताया गया कि बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें. उनको रास्ते से घुमा कर वापस घर भेज दिया गया. इसके अलावा थाने की पुलिस सभी प्रमुख जगहों पर पेट्रोलिंग करती रही. किसी प्रकार की दुर्घटना या कार्रवाई की बात नहीं बतायी गयी है.
खुद से सजग दिखे लोग जो लोग काफी दिन बाद शॉपिंग के लिए घर से बाहर निकले, वे खुद से काफी सतर्क दिखे. मास्क और गमछा लगाकर लोग खरीदारी करने आ रहे थे. कुछ लोग हाथ में भी ग्लब्स भी पहने हुए थे. एग्जिबिशन रोड में गांधी मैदान थाने की पुलिस तैनात रही. रास्ते में बिना मास्क पहने लोगों को हिदायत देकर छोड़ा.
शहर में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की टीम लगातार सोशल डिस्टैंसिंग पर ध्यान दे रही है. कोतवाली पुलिस ने महावीर मंदिर के पास पेट्रोलिंग की. पुलिस बल की यहां पर तैनाती भी की गयी थी.
Posted by : Pritish Sahay