मोकामा गोलीकांड अपडेट: AK47 और मोनू की तलाश तेज, 6 थानों की पुलिस और STF ने की छापेमारी

मोकामा गोलीकांड: पटना के मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस की दबिश तेज हो गई है. मामले में 6 थानों की पुलिस और एसटीएफ ने रविवार की रात कई इलाकों में छापेमारी की है.

By Anand Shekhar | January 27, 2025 5:56 PM

मोकामा गोलीकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी के मामले में मोनू और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने बीती रात मुंगेर, लखीसराय और मोकामा टाल सहित कई अन्य इलाके में छापेमारी की. इस अभियान में छह थाना क्षेत्रों की पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम शामिल थी, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में सोनू की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और अनंत सिंह ने सरेंडर भी कर दिया है.

गोलीबारी में एके-47 के इस्तेमाल का दावा

सोनू-मोनू की मां ने दावा किया है कि मोकामा गोलीकांड में फायरिंग के दौरान एके-47 का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस और एसआईटी की टीम अब उस हथियार की भी तलाश कर रही है. इसके लिए छापेमारी चल रही है, लेकिन आरोपियों का सही ठिकाना नहीं मिल पा रहा है.

कैंप कर रही पुलिस

सूत्रों के अनुसार, आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे हैं, जिससे उनकी गिरफ्तारी में देरी हो रही है. स्थानीय लोगों में किसी तरह का भय न रहे, इसके लिए पुलिस ने पचमहला थाना क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. वहीं, संभावित गैंगवार को रोकने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

अनंत सिंह कर चुके हैं सरेंडर

गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. उन्हें पटना के बेउर जेल में रखा गया है. वहीं सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर फुलवारी जेल भेज दिया है. इस मामले में अब तक चार केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से एक केस सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराया है, जबकि दूसरा केस ईंट भट्ठा मालिक ने सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ दर्ज कराया है.

Also Read : BIT Mesra के छात्र की पटना में मौत, हॉस्टल में मिला शव

आरोपियों के लोकेशन का नहीं चल पा रहा पता

पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई ठोस ठिकाना नहीं मिल पाया है. मोकामा गोलीकांड की वजह से बिहार में राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है.

Also Read : Bihar News: 31 जनवरी तक बिहार के IPS अफसरों को करना होगा ये काम, वरना रुक सकती है सैलरी

Next Article

Exit mobile version