24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अवैध बालू खनन करने के आरोप में 18 लोग गिरफ्तार, दीघा पुलिस ने की कार्रवाई

दीघा पुलिस ने हत्या व लूट के कई मामलों में फरार चल रहे आरोपित बिल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिल्ला पटना दीघा थाना क्षेत्र में देखा गया है

पटना में अवैध बालू खनन कर रहे 18 लोगों को दीघा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध बालू खनन को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान में दीघा के 93 नंबर घाट पर पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान नाव पर बालू लोड कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

18 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में अजय महतो, कमल किशोर, चंदन महतो, विजेंद्र महतो, समुंद्र महतो. साधु महतो, अशोक महतो, जितन कुमार, राजू महतो, परशुराम महतो, लक्ष्मण महतो, जवाहर राय, सर्वानंद महतो, बलराम महतो, आदित्य कुमार, थानेदार महतो, बच्चू राय और विजय बिंद शामिल है. इन सभी गिरफ्तार किए गए लोगों पर बालू के अवैध खनन करने का आरोप है. इसके साथ ही पुलिस ने बालू लदे नाव को भी जब्त कर लिया है.

Also Read: बिहार में उठने लगी आनंद मोहन की जेल से रिहाई की मांग, जीतन राम मांझी के बाद अब रालोजपा ने भी लगाई गुहार

हत्या व लूट का फरार कुख्यात अपराधी बिल्ला गिरफ्तार

दीघा पुलिस ने हत्या व लूट के कई मामलों में फरार चल रहे आरोपित बिल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिल्ला पटना दीघा थाना क्षेत्र में देखा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की और थाना क्षेत्र से ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि इसकी गिरफ्तार आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट मामले में गिरफ्तारी हुई है. इस पर लूट व हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें