18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, पिस्तौल व गोली भी बरामद

टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी लंका यादव उर्फ अवधेश यादव के साथ ही उसके शागिर्द शंभु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किया है.

बख्तियारपुर : टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी लंका यादव उर्फ अवधेश यादव के साथ ही उसके शागिर्द शंभु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किया है. दोनों पर बख्तियारपुर के अलावा आसपास के थानों में भी कई मामले दर्ज बताये जाते हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी उपेंद्र शर्मा को खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली कि कुख्यात अपराधी लंका यादव उर्फ अवधेश यादव मिसी गांव स्थित अपने घर पर आया हुआ है.

सूचना मिलते ही वरीय आरक्षी अधीक्षक ने सहायक आरक्षी अधीक्षक अंबरीश राहुल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया. निर्देश मिलते ही एएसपी अंबरीश राहुल, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, अवर निरीक्षक राजेश कुमार, गंगासागर व कुंदन कुमार के साथ मिसी गांव पहुंचे. और लंका यादव के मकान को घेर लिया. हालांकि मकान में छुपे दोनों अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उन दोनों को एक नहीं चली और दोनों को धर दबोचा.

तलाशी लेने पर पुलिस ने लंका यादव के पास से एक देशी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों पर बख्तियारपुर के अलावा बेलछी थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के सहित करीब दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताये जाते हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब एक पखवारे पूर्व इन दोनों ने गांव में ही अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया था. उन्होंने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व इन लोगों ने हरनौत के एक इंजीनियर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पुलिस दोनों के आपराधिक रिकाॅर्ड को खंगालने के साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें