Crime News : कटनी सोना लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता, बक्सर से एक और आरोपित गिरफ्तार
एमपी पुलिस मिथिलेश को लेकर रविवार को कटनी चली गयी है. मालूम हो कि लूटकांड में बक्सर से यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले 29 नवंबर को पुलिस ने शहबाज को गिरफ्तार किया था.
मध्य प्रदेश के कटनी में 26 नवंबर को मण्णपूरम गोल्ड फाइनेंस से 16 किलो सोना और 3.5 लाख रुपये कैश की हुई लूट का एक और आरोपित मिथिलेश सिंह उर्फ अमित को पुलिस ने बक्सर से गिरफ्तार किया है. आरोपित की गिरफ्तारी शनिवार की देर रात हुई. उसके घर में छापेमारी कर पुलिस ने उसे उठा लिया. इस पूरी कार्रवाई में पटना पुलिस की विशेष टीम भी शामिल थी.
एमपी पुलिस मिथिलेश को ले गयी अपने साथ
एमपी पुलिस मिथिलेश को लेकर रविवार को कटनी चली गयी है. मालूम हो कि लूटकांड में बक्सर से यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले 29 नवंबर को पुलिस ने शहबाज को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार कटनी पुलिस की एक टीम पटना में अभी रुकी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मिथिलेश के पास से सोना भी बरामद हुआ है.
मिथिलेश ही कार में सोना लेकर पहुंचा था दानापुर
मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश ही वह शख्स है, जो कार में सोना भर कर दानापुर लाया था और इसके बाद इसे छिपाकर बक्सर भाग गया. सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सभी शातिर बक्सर भाग गये थे. पुलिस मिथिलेश से उस कार के बारे में पूछ रही है, जो चोरी की है.लूटकांड को छह अपराधियों ने अंजाम दिया था. इनमें शुभम तिवारी और अंकुश को बाइक के साथ 26 नवंबर की देर रात को मंडला जिले के हाइवे से गिरफ्तार कर ली थी.
Also Read: बिहार की जेल में बंद गैंगस्टर के इशारे पर लूटा 40 किलो सोना, राजस्थान व मप्र में हुई डकैती
हिरासत में तीन संदिग्धों से हो रही पूछताछ
पटना पुलिस के विशेष टीम के साथ एमपी और राजस्थान पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीन पहले भी लूटकांड में जेल जा चुके हैं और उन तीनों के जेल में बंद कुख्यात सुबोध सिंह के साथ संबंध हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस सोना की बरामदगी के करीब है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.