बिहारशरीफ में शराब और शबाब के साथ नववर्ष का जश्न मनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 10 लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आठ युवक और दो युवतियों को शराब पीने की पुष्टि की . पकड़े गए युवक पटना और छपरा से नर्तकियों को बुलाकर दोस्तों के साथ शराब के नशे में नववर्ष का जश्न मना रहे थे. इसी क्रम में कुछ युवक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास भी किया.
बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में नये साल पर युवक शराब और शबाब के साथ जश्न मना रहे थे. तभी पुलिस आ धमकी. मौके पर से पुलिस ने नर्तकी के साथ नशे की हालत में जश्न मनाते आठ युवकों और दो युवतियों को हिरासत में ले लिया. मोहल्ले वासियों की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. मौके पर से पुलिस ने महंगी शराब की बोतल को भी बरामद की है.
आठ युवक और दो युवतियों के शराब पीने की पुष्टि
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शनिवार की देर रात जलालपुर मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक मकान से कुछ लोगों के हुड़दंग करने की आवाज आ रही है. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. जांच के बाद आठ युवक और दो युवतियों को शराब पीने की पुष्टि की . पकड़े गए युवक पटना और छपरा से नर्तकियों को बुलाकर दोस्तों के साथ शराब के नशे में नववर्ष का जश्न मना रहे थे. इसी क्रम में कुछ युवक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास भी किया. जिस पर शोर मचाने लगी. शोर मचाने के बाद मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी.
Also Read: नये साल पर पटना के गंगा पथ पर बाइकर्स ने मचाया उत्पात, सट्टे पर रेसिंग व स्टंट का चलता रहा खेल
पकड़े गए सभी लोगों पर की जा रही कार्रवाई
सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक पढ़ाई के नाम पर जलालपुर में किराए के मकान में रहते हैं और लड़कियों को बुलाकर शराब और शबाब की पार्टी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पटना जिले के सूरज कुमार, अस्थावां थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, तेलमर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार और बिट्टू कुमार, सारे थाना क्षेत्र के पहलाद कुमार, नूरसराय थाना क्षेत्र के आदर्श सिन्हा, रहुई थाना क्षेत्र के रवि कुमार, नगर थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार हैं. जबकि दो युवती पटना और छपरा की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.