बिहार के मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर करोड़ी टोली एवं घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिगरहिया के दो गुटों के बीच सोमवार की रात जमकर मारपीट हुई, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष द्वारा हमला बोल दिया गया, जिसमें तीन सिपाही बुरी तरह जख्मी हुए हैं. घायल सिपाही सुमन कुमार, अमित राज एवं जितेंद्र कुमार को इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. तीनों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया. गंभीर रूप से घायल सुमन कुमार को तो मोतिहारी से पटना रेफर कर दिया गया है.
सुमन के सर और छाती में में धारदार हथियार से गंभीर चोटें लगी हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अट्ठारह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जिनमें कुंडवाचैनपुर निवासी सौदावृक्ष करोड़ी ,शंकर महतो,फिरोज करोड़ी, नेता करोड़ी, संजीत करोड़ी, सोना सिंह करोड़ी, भरत सिंह, वेदी करोड़ी, अरविंद करोड़ी, फिरोज किरोड़ी, पपु करोड़ी, जैकी करोड़ी तथा पकडीदयाल निवासी रीतेश करोड़ी, मधुबन निवासी पपीन्द्र करोड़ी , बेलसंड निवासी गोविंद करोड़ी, प्रमोद करोड़ी, सिवाईपटी मुज़फ्फपुर निवासी शंकर करोड़ी एवं कृमचंद करोड़ी के नाम शामिल है. मामले में सुनील कुमार सिंह ने 27नामजद एवं 25-30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि संध्या गश्ती पर निकले थे तो दोनों पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच बरात में जाने के क्रम में उत्पन्न विवाद को लेकर हो हल्ला व गाली गलौज हो रहा था.समझाने पर सिंगरहिया गांव के लोग तो शांत हो कर चले गए, लेकिन करोड़ी समुदाय के लोग नहीं माने. वे लोग काफी उग्र थे. समझाने पर हरवे हथियार से लैस होकर इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर ही पथराव कर दिया. जख्मी सिपाही सुमन कुमार को लोहे के रड, बरछी से घोप कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
मोबाइल भी छीन लिया . सिपाही अमित राज एवं जितेंद्र कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है .वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.