संवाददता, पटना : कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर से शनिवार को तीन वर्षीया बच्ची को स्मैक के लिए अगवा करने का मामला सामने आया है. वहीं, जब पुलिस की टीम एक स्मैक बेचने वाले को पकड़ने गयी, तो उस पर स्थानीय महिलाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये और आरोपित पुलिस की कस्टडी से भाग निकला. बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस पर हमला करने वाली महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है, जिन पर कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, शनिवार को कमला नेहरू नगर में रहने वाले 35 वर्षीय मो अज्जू की तीन वर्षीया बेटी रुकसार गायब हो गयी. काफी खोजने के बाद जब वह नहीं मिली, तो उसके परिजनों ने कोतवाली थाने में गुम होने की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत दर्ज होते ही कोतवाली थाना व बुद्धा कॉलोनी थाने की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. कमला नेहरू नगर की दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया, तो देखा गया कि बच्ची को एक 22 वर्षीय युवक ले जा रहा था. युवक की पहचान मनोज के रूप में हुई है. पता चला कि वह कमला नेहरू नगर में स्मैक खरीदने के लिए आता है. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. देर रात उसकी निशानदेही पर कमला नेहरू नगर में स्मैक का कारोबार करने वाले चवनिंया उर्फ सुजीत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर ले जाने लगी, तभी इलाके की महिलाओं ने चोर-चोर का शोर कर पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस पर हमला होते ही तस्कर चवनियां पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.
अपहरण के आरोपित दो युवक गिरफ्तार
कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को ले जा रहे जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क के रहने वाले मनोज व उसकी निशानदेही पर चांदमारी रोड निवासी सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों सोमवार को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लाया गया है. पुलिस पर हमला करने वाली महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है. जिन पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इलाके में नशे का कारोबार कर रहे कई लोगों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है