पटना में लूट की साजिश रच रहे अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा

होली के दिन लूटपाट करने वाले थे अपराधी

By Radheshyam Kushwaha | March 8, 2020 11:42 AM

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. पटना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत शहर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे अपराधियों को रंगे हाथ दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को वैशाली से सूचना मिली कि कुछ अपराधी होली से ठीक पहले शहर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, जिस साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया. अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और चार मोटरसाइकिल जब्त हुई है.

पुलिस के अनुसार होली के कारण बैंक बंद होने से पहले शो-रूम का सभी पैसा बैंक में जमा होने वाला था, जिसकी जानकारी शो-रूम के लाइनर राहुल कुमार ने अपराधियों को दी थी. राहुल उसी शो-रूम के बोरिंग रोड ब्रांच में अकाउंटेंट था, इसलिए उसे सभी जानकारी थी, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अपराधियों ने सब कुछ उगल दिया. पटना एसएसपी के अनुसार राहुल अपने साला रोहित के साथ मिलकर पूरे घटना की प्लानिंग की थी और रोहित ने वैशाली के चार पेशेवर अपराधियों को इस वारदात के लिए शामिल किया था. लेकिन पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिये उनके सभी को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version