व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला धराये
patna news: नौबतपुर . व्यापारी अरुण कुमार विद्यार्थी से दो लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नौबतपुर . व्यापारी अरुण कुमार विद्यार्थी से दो लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनका मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को नौबतपुर के एक व्यापारी अरुण कुमार विद्यार्थी के व्हाट्सएप नंबर पर एक अपराधी द्वारा दो लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी.
रंगदारी नहीं देने पर दुकान पर चढ़कर गोली मारने की धमकी दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो इस मामले में एक अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ कुणाल कुमार का नाम सामने आया.वह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुर्जी का रहने वाला है. पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस के आधार पर छानबीन कर अभिषेक उर्फ कुणाल को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल से धमकी दी गयी थी, उस मोबाइल को और उसके सिम को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.नौबतपुर में सरपंच को धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग
नौबतपुर. चिरौरा पंचायत के सरपंच सह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ शर्मा को बदमाशों द्वारा जान मारने की धमकी देने के मामले को प्रखंड सरपंच संघ और प्रखंड मुखिया संघ ने गंभीरता से लिया है.इसे लेकर दोनों संघों का एक शिष्टमंडल बुधवार को एसडीपीओ 2 फुलवारीशरीफ से मिला और लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. इन लोगों ने कहा कि पहले सरपंच को धमकी दी.
जब उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने में की तो अब स्कूल पढ़ने जाने के दौरान पोता को उठाने की धमकी दे रहा है. इससे पूरा परिवार भयभीत है. एसडीपीओ ने थानेदार को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है