14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bihar crime news: गया के जंगलों से पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा, AK-47 ‍‍बरामद

जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने भदवर थाना क्षेत्र के पनवातांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एके-47 सहित 183 राउंड कारतूस बरामद किये.

गया पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने इमामगंज प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के पनवातांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एके-47 सहित 183 राउंड कारतूस बरामद किये. इसके अलावा तीन मैगजीन, एक वॉकी-टॉकी, एक डेटोनेटर, एक मैगजीन पाउच सहित अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं.

सरगर्मी से तलाश रही थी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली श्रवण यादव और अनिल भारती हैं. श्रवण यादव मैगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि अनिल भारती रोशन गंज थाना क्षेत्र का निवासी है. बता दें कि गिरफ्तादर दोनों नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थाने में कई कांड दर्ज हैं. दोनों नक्सली लंबे समय से जंगल में रहकर लोगों के बीच धौंस जमाकर आराम से जीवन यापन कर रहा था

पुलिस चला रही है विशेष अभियान

बता दें कि गया और औरंगाबाद जिलों में नक्सली संदीप यादव की मौत के बाद पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बीते एक महीने से विशेष अभियान चला रही है. इससे पहले भी दो महीने के अंतराल में नक्सल क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एके-47 और एके 56 जैसे घातक हथियार और कारतूस बरामद किए जा चुके हैं.

जारी रहेगा अभियान

इस मामले को लेकर गया की एसएसपी का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. नक्सल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों मैगरा, लुटुआ, इमामगंज व भदवर थाना क्षेत्रो में लगातार सफलता मिल रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जारी अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद, आईडी व एके-47 जैसे जैसे घातक हथियारों को बरामद कर रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें