17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा पीटा

भारत बंद का पटना में मिला-जुला असर देखने को मिला. इस दौरान डाकबगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

संवाददाता, पटना : एससी-एसटी कोटा में कोटा और क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को बुलाये गये भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. शहर के अलग-अलग इलाकों में दलित संगठनों व राजनीतिक पार्टियों ने प्रदर्शन किया. आयकर गोलंबर पर राजद नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. आधा घंटा तक सड़क को जाम किया. इसी तरह बाइपास में विभिन्न जगहों पर भारत बंद का असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने बेऊर मोड़ के पास सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. डाकबंगला चौराहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. आरक्षण बढ़ाओ, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक दलित नेता अमर आजाद के साथ हजारों दलित युवा एक साथ महेंद्रू से रैली निकाल कर डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे थे. जैसे ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी को रोक दिया. पहले प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का पुतला फूंका. इसके बाद जमकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जब प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान भगदड़ मच गयी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान कई सदस्य गिर गये. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने भीम आर्मी के अध्यक्ष अमर आजाद पासवान समेत आठ लोगों को पकड़ लिया और कोतवाली थाने ले गयी, जहां आठ नामजद समेत 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

लाठीचार्ज करने वालों पर दर्ज करायेंगे प्राथमिकी: अमर आजाद

अमर आजाद ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कानून बनाकर निरस्त करे, निजी क्षेत्र व न्यायपालिका में आरक्षण मिले, आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करे और जाति जनगणना कराये.

आठ घंटे तक नहीं चली बसें, ऑटो यूनियन ने भी दिया नैतिक समर्थन

भारत बंद को लेकर बैरिया बस स्टैंड व बांकीपुर बस स्टैंड से करीब आठ घंटे तक बसें नहीं चलीं. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि बैरिया बस स्टैंड से सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बसें नहीं चलीं. वहीं, बांकीपुर से भी बसों का आवागमन बाधित रहा. वहीं, ऑटो यूनियन वालों ने भी बंद को नैतिक समर्थन दिया. मिली जानकारी के अनुसार केवल रिजर्व पैसेंजर के लिए ऑटो चले. बेली रोड, खगौल, रूपसपुर, दानापुर वाले रूट पर पूरी तरह ऑटो नहीं चला, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ऑटो और बस बंद होने के कारण सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सेंटर पर पहुंचने और परीक्षा देकर लौटने में परीक्षार्थी के पसीने छूट गये. ऑटो नहीं चलने के कारण यात्री पैदल जाते दिखायी दिये.

स्कूल वैन में घंटों फंसे रहे बच्चे

डाकबंगला चौराहे के पास दोपहर 12:30 बजे प्रदर्शन करने की वजह से गांधी मैदान सर्किल के पास स्कूल वैन व बसों में घंटों बच्चे जाम में फंसे रहे. जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग करने की वजह से जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, शहर के अधिकतर स्कूल बुधवार को खुले रहे. संत जोसेफ कॉन्वेंट, संत जेवियर्स हाइस्कूल, संत माइकल, डॉन बॉस्को, संत कैरेंस हाइस्कूल, नौट्रेडम एकेडमी व अन्य स्कूल खुले थे. वहीं, डीएवी बीएसइबी, पटना सेंट्रल स्कूल, संत डोमेनिक, संत जोसेफ हाइस्कूल बंद रहे.

तीन प्राथमिकी दर्ज व नौ लोग गिरफ्तार

पटना में बंद समर्थकों पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. कोतवाली, मसौढ़ी व रूपसपुर थाने में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. रूपसपुर थाना क्षेत्र में चार व कोतवाली थाना क्षेत्र में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. डीएम व एसएसपी के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रशासन मुस्तैद रहा. जिले के चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस के अलावा सैप के जवानों को तैनात किया गया था.

हड़ताल से 40 करोड़ रुपये कारोबार हुआ प्रभावित

भारत बंद के दौरान पटना के प्रमुख मार्केट खुले रहे. लेकिन मार्केट में ग्राहक कम दिखे. हालांकि, देर शाम मार्केट में ग्राहकों की संख्या अच्छी दिखी. बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल की वजह से लगभग 40 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel