कैंसर और किडनी-लिवर प्रत्यारोपण के लिए पुलिस को दो लाख का अनुदान

राज्य के पुलिसकर्मियों के सहायता और कल्याण कोष में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:59 AM

संवाददाता, पटना

राज्य के पुलिसकर्मियों के सहायता और कल्याण कोष में बदलाव किया गया है. कैंसर और किडनी-लिवर प्रत्यारोपण के लिए पुलिसकर्मियों को अब दो लाख का अनुदान मिलेगा. अभी तक यह राशि एक लाख रुपये थी. इसी तरह घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए भी अब पुलिसकर्मियों को एक लाख का चिकित्सा अनुदान मिल सकेगा। पुलिस मुख्यालय के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अक्टूबर में केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. . मई के बाद 27 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 14 लाख 75 हजार की राशि अनुमोदित की गयी है. अनुदान के 294 आवेदनों की समीक्षा कर 62 लाख 75 हजार मात्र की स्वीकृति दी गयी है.

12 शहीदों के आश्रितों को तीन करोड़ का अनुदान

बिहार पुलिस परोपकारी कोष के तहत शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 25 लाख अनुदान देने का प्रविधान किया गया है. इसके तहत 2023 के अब तक कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 12 पुलिस पदाधिकारियों के आश्रितों को कुल तीन करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है. बिहार पुलिस शिक्षा कोष के तहत एमबीबीएस और आइआइटी पाठ्यक्रम के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि भी 48 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दी गयी है.

सोनपुर मेले में जनसंवाद कार्यक्रम से जुड़े छह लाख लोग : सोनपुर मेले में बिहार पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद के कार्यक्रम को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खूब सराहना मिल रही है. डीजी जीएस गंगवार ने बताया कि अभी तक चार विषयों पर चर्चा की गई है, जिसे छह लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version