Patna News: पटना में स्मैक के लिए 3 साल की बच्ची का अपहरण, आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला

Patna News: पटना पुलिस को महिलाओं के ईंट-पत्थर के हमले का उस वक्त शिकार होना पड़ा जब वो एक किडनैपर को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है. जानिए पूरा मामला क्या है.

By Anand Shekhar | November 11, 2024 8:42 PM
an image

Patna News: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर से शनिवार को 3 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई. बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि तीन साल की रुक्सार मोहल्ले की गलियों में खेल रही थी, तभी वह अचानक गायब हो गई. शिकायत के बाद कोतवाली थाना और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.

सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

कोतवाली थाने के लॉ एंड ऑडर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच में कमला नेहरू नगर की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो देखा गया कि काले कपड़े पहने 22 वर्षीय एक लड़का 3 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची की तलाश की गई तो पता चला कि बच्ची को ले जाने वाले 22 वर्षीय लड़के का नाम मनोज है. वह कमला नेहरू नगर में स्मैक खरीदने आता है. 3 वर्षीय रुक्सार कमला नेहरू नगर में रहने वाले 35 वर्षीय मोहम्मद अज्जू की बेटी है.

मौक देख कस्टडी से भाग निकला चवनिया

कोतवाली थाने के विधि व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि देर रात सूचना के आधार पर पुलिस लड़की को सकुशल बरामद करने और इलाके में स्मैक का धंधा करने वाले चवनिया उर्फ ​​सुजीत को गिरफ्तार करने कमला नेहरू नगर पहुंची थी. तभी इलाके की महिलाओं ने पुलिस पर चोर-चोर कहकर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस पर हमला होते ही तस्कर चवनिया पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. इस हमले में एक-दो पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.

बच्ची गायब करने वाले दो युवक को किया गया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में लड़की को ले जाते दिखे जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क निवासी मनोज और उसकी निशानदेही पर चांदमारी रोड निवासी सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को लगा जोर का झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी जन सुराज पार्टी की याचिका

पुलिस पर हमला करने महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है. जिसपर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इलाके में नशे का कारोबार कर रहें कई लोगों की पहचान की जा रही है.

कृष्ण मुरारी, डीएसपी

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- वो बाप के बेटे लेकिन…

Exit mobile version