वर्चस्व को लेकर हुए गैंगवार का पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज

आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच रोड में काली मंदिर पार्क के पास सोमवार को वर्चस्व को लेकर हुए गैंगवार में जख्मी सूरज को गोली मारने और राहुल उर्फ लल्लू की हत्या मामले में पुलिस टेक्निकल सेल को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:54 PM

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच रोड में काली मंदिर पार्क के पास सोमवार को वर्चस्व को लेकर हुए गैंगवार में जख्मी सूरज को गोली मारने और राहुल उर्फ लल्लू की हत्या मामले में पुलिस टेक्निकल सेल को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के तीन दिन के बाद गोलीबारी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दिखता है, कि बाइक सवार सूरज पेड़ के समीप बाइक धीमी करता है. तभी सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी अचानक से पिस्टल निकाल कर सूरज पर हमलावर हो जाते हैं. गोलियों के बीच से सूरज और लल्लू जान बचाने के लिए बाइक छोड़ भागने लगते हैं. लेकिन बदमाश खदेड़ कर गोलियां बरसाते हैं. फुटेज में दिखायी देता है कि पतला, लंबा उजला गमछा और चश्मा लगाए बदमाश तेजी से दौड़ा कर फायरिंग करता है. बाइक के बीच में बैठा बदमाश टोपी, बाइक चलाते बदमाश ने हेलमेट लगा रखा है. एएसपी शरथ आरएस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जख्मी सूरज का उपचार चल रहा है. सूरज के साथ रहे राहुल उर्फ लल्लू की मौत उपचार के दौरान हो गयी. जख्मी सूरज की पत्नी संजू देवी के बयान पर पुलिस ने जेल में बंद मोनू पटेल का भाई विक्की पटेल तथा सागर लाल के गुर्गों को आरोपी बनाया था. पुलिस का कहना है कि जेल बंद अपराधियों को पुलिस रिमांड पर लाकर पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version