डीएसपी व थानेदारों के फेसबुक आइडी हैक मामले में पुलिस के हाथ खाली

शहर के थानेदार व डीएसपी के फेसबुक आइडी हैक कर ठगी करने की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है. ठग अभी तक पकड़ में नहीं आ पाये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2020 11:34 PM
an image

पटना : शहर के थानेदार व डीएसपी के फेसबुक आइडी हैक कर ठगी करने की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है. ठग अभी तक पकड़ में नहीं आ पाये हैं. हालांकि, पुलिस के साथ ठगी करने की कोशिश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब साइबर ठगों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाने जा रही है. अधिकारियों के निर्देश पर अलग से स्पेशल टीम बनाने का निर्णय लिया गया है, यह टीम अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलायेगी.

टीम में साइबर सेल के अधिकारी व पुलिसकर्मियों को रखा गया है. इसके अलावा आइटी सेल की भी मदद लेने की बात कही गयी है. अभी तक साइबर अपराध में शामिल किसी मास्टरमाइंड या गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस का दावा है कि फेसबुक आइडी को हैक कर या बैंक अधिकारी बन कर लोगों के खाते से रुपये गायब करने वाले साइबर ठग को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्या कहते हैं एसएसपीसाइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेते हुए सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि कोई भी लालच देने वाले लिंक को क्लिक नहीं करें और साइबर ठगों के प्रति जागरूक रहें. इस तरह के मामले सामने आते हैं, तो पुलिस को तुरंत सूचना दे. ताकि, समय रहते पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ कर कार्रवाई करे. उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी

Exit mobile version