जयपुर की डॉक्टर दंपती से पटना पुलिस मांग रही थी पैसा, एसएसपी को फोन लगा कर दी शिकायत
संतोष ने बताया कि भइया और भाभी जयपुर से पटना आये थे. उन्हें लाने के लिए मैं पटना जंक्शन गया था. लौटते वक्त अशोक नगर रोड नंबर 14 स्थित देना बैंक के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार पुलिसकर्मियों ने कार को रोक दिया. जांच-पड़ताल करने के बाद जब कुछ नहीं मिला, तो दो हजार रुपये मांगने लगे.
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के देना बैंक स्थित देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने जयपुर से आये डॉक्टर दंपती से दो हजार रुपये की मांग की और नहीं देने पर बदतमीजी भी की है. बहुत समझाने के बाद भी जब पुलिस वाले नहीं माने, तो डॉक्टर दंपती ने एसएसपी को उसी समय फोन लगा दिया और पूरी घटना के बारे में बताया. एसएसपी को फोन लगाता देख पुलिस वहां से निकल गये.
डॉक्टर दंपती के छोटे भाई ने एसएसपी को फोन लगा कर दी शिकायत
डॉ अनिल कुमार यादव व पत्नी अनामिका यादव के साथ छोटे भाई संतोष भी उस दौरान मौजूद थे. संतोष के साथ भी पुलिस वालों ने बदतमीजी की है. उसे कार से उतार कर गालियां दीं और दो हजार रुपये देने के लिए भी कहा है. डॉक्टर दंपती के छोटे भाई ने एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो के पास लिखित शिकायत की है और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी एसएसपी को सौंपा है. डॉक्टर दंपती और पीड़ित भाई ने आवेदन में कंकड़बाग के एसआइ ललित विजय और ड्राइवर राहुल पर आरोप लगाया है.
जयपुर से आ रहे डॉक्टर दंपती, छोटा भाई गया था लाने
आवेदन में संतोष ने बताया कि भइया और भाभी जयपुर से पटना आये थे. उन्हें लाने के लिए मैं पटना जंक्शन गया था. लौटते वक्त अशोक नगर रोड नंबर 14 स्थित देना बैंक के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार पुलिसकर्मियों ने कार को रोक दिया. जांच-पड़ताल करने के बाद जब कुछ नहीं मिला, तो दो हजार रुपये मांगने लगे. विरोध करने पर भइया-भाभी से मोबाइल व पर्स छिनने लगे. पूरे घटना का वीडियो भी बनाया है.