19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, परीक्षा पैटर्न में बदलाव का कर रहे थे विरोध

पटना में एक बार फिर से लाठीचार्ज का मामला सामने आया. परीक्षा नियम में हुए बदलाव को लेकर आज BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर आज लाठीचार्ज किया है.

पटना में पुलिस द्वारा एक बार फिर से नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. यहां बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग ) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा दो दिन में दो पाली में कराने एवं परसेंटाइल सिस्टम लागू करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पटना म्‍यूजियम के पास प्रर्दशनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. यहां कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है.

छात्र नेता गिरफ्तार 

BPSC परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की घोषणा के बाद से छात्र इसका विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर आज अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी जब आयोग कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसका छात्रों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दिलीप पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

Also Read: वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें
नियम में क्या हुआ बदलाव 

बता दें की 67वीं PT परीक्षा को लेकर आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी करते हुए कहा कि 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक रहने के कारण जिला से एक चरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए पूर्णरूपेण आवासन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इस वजह से आयोग के द्वारा प्रारंभिक पुनर्परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित करने और परीक्षा परसेंटाइल सिस्टम से करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा 20 सितंबर 2022 मंगलवार और 22 सिंतबर 2022 गुरुवार को आयोजित की जाएगी. नियम में किए गए इसी बदलाव का अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें