12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पुलिस लाठीचार्ज का मामला पहुंचा कोर्ट, नीतीश-तेजस्वी समेत कई अधिकारियों पर एक साथ 12 केस दर्ज

पटना में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर कई नेताओं ने शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है. जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पटना एसएसपी सहित कई पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है.

पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में एक साथ 12 परिवाद दाखिल हुए. सभी 12 परिवाद कर्ताओं ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पटना के डीएम-एसएसपी सहित कई अधिकारियों के खिलाफ सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया है. केस दर्ज करने वालों में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व महिला मोर्चा अध्यक्ष लाजवंती झा सहित 12 लोग शामिल थे.

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

इस संबंध में अधिवक्ता रत्नेश कुमार ने बताया कि 13 जलाई को हुए लाठीचार्ज मामले में उनके मुवक्किल कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसको लेकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा समेत 12 परिवाद कर्ताओं ने सिविल कोर्ट में धारा 307, 324, 323 354a, 354d, 34 भादवि के तहत परिवाद दायर किया है. मामले में जल्द सुनवाई की संभावना है.

सुप्रीम कोर्ट में भी एक केस दर्ज

वहीं, इससे पहले भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह कल्लु ने भी मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी एक परिवाद दायर किया गया है, जिस पर 24 जुलाई को सुनवाई की जायेगी.

भाजपा ने निकाला था विधानसभा मार्च

मालूम हो कि 13 जुलाई को बिहार भाजपा ने शिक्षकों व रोजगार के मुद्दे सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला था. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई सांसद, विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. गांधी मैदान से निकले इस मार्च को डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ने का प्रयास करने लगे, इसके बाद प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था.

भाजपा नेताओं पर हुआ था लाठीचार्ज

इसके साथ ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. जिसमें दर्जनों भाजपा नेता-कार्यकर्ता घायल हुए थे. इस दौरान भाजपा नेता विजय सिंह की मौत भी हो गयी थी. हालांकि, जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से विजय सिंह की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही है.

भाजपा नेताओं ने लगाया साजिश का आरोप

मामले में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पटना के डीएम चंद्रशेखर और अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं अभियुक्तों के कहने पर पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी और आंसू गैस का प्रयोग किया गया और उनकी पिटाई की गई. बीजेपी नेताओं का कहना है कि साजिश के तहत भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई थी.

Also Read: जेडीयू ने मणिपुर हिंसा को बताया बीजेपी की साजिश, मांगा इन दस सवालों का जवाब…

भाजपा की जांच टीम की रिपोर्ट में क्या निकाल कर आया सामने

वहीं इस मामले में भाजपा द्वारा भी जांच के लिए एक केंद्रीय टीम गठित की गई थी, उस टीम ने बीते दिनों अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है. जांच समिति का गठन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में किया गया था. उनके अलावे सांसद मनोज तिवारी, सांसद सुनीता दुग्गल और सांसद बीडी राम इस केंद्रीय जांच टीम के सदस्य हैं. रिपोर्ट में 771 घायलों की सूची भी संलग्न की गई है और यह भी बताया गया है कि लाठीचार्ज के अलावा दर्जनों लोग भगदड़ में गिरकर भी घायल हुए. रिपोर्ट में बताया गया है कि, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर पुलिस मैनुअल को दरकिनार कर कमर के ऊपर लाठीचार्ज किया गया. जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि पुलिस पहले ही यह मंशा बनाकर बैठी थी कि उन्हें भाजपा के इस शांतिपूर्ण मार्च के दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को घेरकर पीटना है.

भाजयुमो चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

इधर, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में 24 जुलाई से 09 अगस्त तक पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. साथ ही सभी जिला व मंडल इकाइयों में इन मुद्दों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी. महागठबंधन सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर पार्टी के नेता 09 अगस्त को राज्यपाल से मिल कर उनको प्रदेश के सभी इलाकों से आये हस्ताक्षरों का एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.

Also Read: Bihar Politics: चाचा पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान को दिया झटका, कहा- हाजीपुर से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच की मांग

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा था कि भाजपा नेता विजय सिंह की मौत के मामले में बिहार सरकार पूरी तरह से लीपापोती कर रही है. भाजपा शुरू से ही इस पूरे मामले की जांच पटना हाइकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर रही है. उन्होंने पोस्टमार्टम का वीडियो एम्स को देने और जांच कराने तथा इसे मीडिया और भाजपा को भी उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें