पासवान अधिकार मंच के विस मार्च के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज

12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:43 PM

संवाददाता, पटना पासवान अधिकार मंच और बिहार दफादार चौकीदार पंचायत की ओर से 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया. इसमें शामिल लोगों ने गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से आगे बढ़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमेें कई लोग घायल हो गये, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. हालांकि, पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने लाठीचार्ज से इन्कार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की लाठी से पहले राहगीरों की गाड़ी पर मारा गया. इसके बाद भीड़ को हटाया गया. पासवान अधिकार मंच और बिहार दफादार चौकीदार पंचायत से जुड़े लोग अपनी मांगों को लेकर दोपहर लगभग डेढ़ बजे करगिल चौक से जेपी गोलंबर के पास पहुुंचे. वहां पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस ने लोगों से लौटने के लिए कहा, जिससे नाराज होकर प्रदर्शनकारी जबरदस्ती आगे बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इसमें नालंदा के बिंदू प्रसाद, अमर आजाद, अजय पासवान, शशि पासवान रजनीश पासवान के सिर पर चोट लगी. डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इन लोगों ने प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. इधर, पुलिस अमर आजाद सहित छह लोगों को पकड़ कर कोतवाली थाने ले गयी. हालांकि, बाद में पीआर बांड भरवा कर उन्हें छोड़ दिया गया. इन दोनाें संगठन कई दिनों से गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version