दो वर्षों में सभी जिलों में पुलिस लाइन की सुविधा होगी बहाल

बिहार के सभी जिलों में अगले एक से दो साल में पुलिस लाइन की सुविधा हो जायेगी. राज्य में 40 पुलिस जिले हैं, इनमें आधा दर्जन से अधिक जिलों में पुलिस लाइन नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:26 AM

पटना. बिहार के सभी जिलों में अगले एक से दो साल में पुलिस लाइन की सुविधा हो जायेगी. राज्य में 40 पुलिस जिले हैं, इनमें आधा दर्जन से अधिक जिलों में पुलिस लाइन नहीं है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. निगम के डीजी सह सीएमडी विनय कुमार ने बताया कि किशनगंज, अररिया और गोपालगंज में पुलिस लाइन के लिए जमीन चिह्नित कर निर्माण शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा मधुबनी, मधेपुरा और बगहा में पुलिस लाइन के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है. शेखपुरा में भी पुलिस लाइन बन रही है. उम्मीद है कि अगले एक से दो साल में सभी जिलों में अपनी पुलिस लाइन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version