पटना को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने का प्लान हो गया तैयार, इन सड़कों पर सबसे पहले होगा सुधार

Patna News: पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों ने विशेष प्लान तैयार किया है. पहले चरण में शहर की तीन प्रमुख सड़कों पर इसे लागू किया जाएगा.

By Anand Shekhar | February 4, 2025 12:29 PM
an image

Patna News: राजधानी पटना में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों ने खास योजना तैयार की है. पटना शहर के ट्रैफिक सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर पहले चरण में तीन प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है. इसके तहत बेली रोड, अशोक राजपथ और कंकड़बाग मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्थायी उपाय किए जाएंगे.

एक महीने में दिखने लगेगा बदलाव

इन सड़कों पर जाम से निजात दिलाने के लिए तीन मुख्य सिफारिशें की गई हैं. इसमें सड़क और ट्रैफिक इंजीनियरिंग को बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत मुख्य सड़क पर मौजूद सभी अवैध संरचनाओं यानि अतिक्रमण को हटाया जाएगा. करीब एक महीने में नए प्रयोग के तहत पटना की सड़कों पर कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे.

जनवरी में हुआ था ट्रैफिक सर्वे

पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए पिछले महीने जनवरी में ट्रैफिक सर्वे कराया गया था. इसमें वाहनों के दबाव से लेकर सड़क इंजीनियरिंग और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है. फरीदाबाद स्थित ट्रैफिक इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के अलावा पटना में पदस्थापित सभी ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक व अधीक्षण अभियंताओं व अन्य अधिकारियों ने सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर यह रिपोर्ट तैयार की है.

Also Read : बिहार में रोजगार की बहार, सीएम नीतीश ने 6837 इंजीनियरों को दिया नियुक्ति पत्र

विकास आयुक्त से सामने पेश होगी रिपोर्ट

विशेषज्ञों द्वारा तैयार यह अध्ययन रिपोर्ट जल्द ही विकास आयुक्त के सामने प्रस्तुत की जाएगी. इसके बाद इन सिफारिशों को लागू किया जाएगा. इस प्लान के लाग होने के बाद अगर अच्छे परिणाम मिले तो बाद में पटना की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी इन सिफारिशों को लागू किया जाएगा.

Also Read : बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा मामले में सुनवाई टली, पटना हाईकोर्ट में आज इस वजह से नहीं हुई हियरिंग

Exit mobile version