जर्जर है पुलिस चौकी का भवन हो सकता है हादसा
patna news: पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना के पत्थर की मस्जिद मोड़ पर लगभग 35 वर्ष पहले बनी पुलिस चौकी का भवन जर्जर हो चुका है. छत पर वायरलेस टावर भी लगा है.
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना के पत्थर की मस्जिद मोड़ पर लगभग 35 वर्ष पहले बनी पुलिस चौकी का भवन जर्जर हो चुका है. छत पर वायरलेस टावर भी लगा है. भवन की स्थिति काफी जर्जर होने की वजह से वहां पर पुलिसकर्मी नहीं रहते हैं, लेकिन पर्व त्योहार के दौरान तैनात किये गये पुलिसकर्मी भवन के बाहर ड्यूटी बजाते हैं. इतना ही नहीं मुहर्रम के समय वहीं पर प्रशासन की ओर से अस्थायी थाना भी खोला जाता था. इस संबंध में वार्ड 51 के पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास ने बताया कि अशोक राजपथ पर स्थित भवन की स्थिति इतनी जर्जर है कि छत से गिट्टी, बालू और जंग लगा सरिया टूट कर गिरता है. खिड़की दरवाजा व ग्रिल ध्वस्त हो चुका है. ऐसे में भवन कभी भी गिर सकता है. सड़क के समीप से 11 केबी का हाइ वोल्टेज तार भी गुजरा है. जिससे भी हादसे की संभावना रहती है. पार्षद ने बताया कि भवन मरम्मत कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया गया था. इसके बाद भी अब तक भवन की मरम्मत नहीं हो पायी है. अशोक राजपथ पर होने की वजह से वाहनों व यात्रियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है. लोगों ने बताया 1990 में बनी थी पुलिस चौकी पार्षद व स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस चौकी के लिए बना भवन वाले स्थान पर घोड़े को पानी पिलाने का अस्तबल था. उसमें दूर दराज से आने वाले टमटम व बग्गी के चालक वहां पर पड़ाव डाल कर घोड़े को पानी पिलाते थे. बदलते समय के साथ यह टमटम की दौड़ खत्म हो गयी. वहां पर खाली जगहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा. जिससे नागरिकों की परेशानी बढ़ी, तो नागरिकों ने इस स्थान पर पुलिस चौकी के लिए सहमति दी. जिसके बाद 1990 में पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है