पटना. पाटलिपुत्र थाने के चर्च रोड में बिल्डर विवेकानंद सिंह के आनंद विहार अपार्टमेंट के ब्लॉक इ के फ्लैट नंबर 101 में होली को लेकर शराब की पार्टी चल रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी की और बिल्डर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान शराब की सात खाली बोतलें बरामद की गयी हैं. पकड़े गये 10 लोगों में से आठ शराब के नशे में थे, जबकि दो ने शराब नहीं पी रखी थी. लेकिन फ्लैट से शराब की खाली बोतल बरामद की गयी, इसलिए सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पकड़े गये लोगों में पंकज कुमार (नेहरूनगर, नियर एचपी गैस गोदाम), अभिषेक कुमार (राजीव नगर, रोड नंबर 19), शुभम कुमार (बोरिंग रोड मांटेसरी लेन), विवेकानंद सिंह (आनंद विहार अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 101, ब्लॉक इ), मधुरेंद्र कुमार (पुनाईचक प्रोफेसर कॉलोनी, शास्त्रीनगर), मनोज कुमार (श्रीरामपुर, अकबर नगर, भागलपुर), मुकेश कुमार (मनुचक, नाथ नगर, भागलपुर), पार्थ सारथी (अमरपुर, मखदुमपुर, जहानाबाद), ओमप्रकाश सिंह (हरिनगर, अकबरनगर, भागलपुर) व सुजीत कुमार (राजीव नगर रोड नंबर चार ) शामिल हैं. फ्लैट विवेकानंद सिंह का है और वे बिल्डर हैं. जबकि मुकेश कुमार बिल्डर विवेकानंद सिंह का चालक है.
इसके अलावे पंकज कुमार एयरटेल का टावर लगाने का काम करते थे. शुभम कॉन्ट्रैक्टर हैं. मधुरेंद्र व पार्थ सारथी नल-जल योजना में कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं. पकड़ा गया सुजीत छात्र है और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करता है. इन 10 लोगों में पंकज कुमार व मनोज कुमार ने शराब नहीं पी रखी थी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि सभी 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि फ्लैट से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी ली जा रही है कि किससे इन लोगों ने शराब की बोतलें खरीदी थीं.
जानकारी के अनुसार, फ्लैट में हमेशा शराब पार्टी होती थी और अपार्टमेंट में अनजान लोगों का आना-जाना लगा रहता था. बुधवार को सभी अपने-अपने पैतृक गांव निकलने वाले थे, इसे लेकर आपस में पैसा इकट्ठा कर बिल्डर विवेकानंद सिंह के फ्लैट में शराब पार्टी का आयोजन किया था. होली की पार्टी के लिए बुधवार की सुबह से फ्लैट में चहल-पहल शुरू हो गयी थी. चखना और शराब की बोतलों का इंतजाम सुबह में ही कर लिया गया था और उसके बाद पार्टी शुरू हुई और कुछ देर बाद पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही लोगों का नशा खत्म हो गया और छोड़ने की गुहार लगाने लगे. लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उनकी ब्रेथ एनलाइजर से जांच करायी गयी. 10 में से आठ के शराब पीने की पुष्टि हो गयी.