20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पति गया जेल तो पत्नी ने संभाल लिया देसी शराब का धंधा, चोरी की कार से भारी मात्रा में शराब बरामद

बेबी देवी का पति राजेश कुमार भी शराब बेचने के मामले में एक महीने पहले ही जेल जा चुका है. सूत्र ने बताया कि बेबी देवी अपने पति को बेल से छुड़ाने के लिए देसी शराब के अवैध धंधा को और जोर-शोर से चलाने लगी.

पटना. पत्रकार नगर की पुलिस ने देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला चाय दुकान की आर में देसी शराब का धंधा कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बहादुरपुर आरओबी के पास एक चाय दुकान में महिला देसी शराब भी बेचती है. इसके बाद थानेदार मनोरंजन भारती ने सादे लिबास में दो सिपाहियों को भेज जांच करवायी, तो मामला सही मिला. इसके बाद उसे देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होने वाली महिला बेबी देवी बहादुरपुर की रहने वाली है और पति के जेल जाने के बाद इसने देसी शराब बेचने का अवैध धंधा संभाल लिया था.

शराब बेचने पर पति भी गया है जेल

मिली जानकारी के अनुसार बेबी देवी का पति राजेश कुमार भी शराब बेचने के मामले में एक महीने पहले ही जेल जा चुका है. सूत्र ने बताया कि बेबी देवी अपने पति को बेल से छुड़ाने के लिए देसी शराब के अवैध धंधा को और जोरशोर से चलाने लगी. मनोरंजन भारती ने बताया कि महिला ऑटो के जरिये वैशाली के दियारा इलाके से देसी शराब लाकर बेचती थी. मिली जानकारी के अनुसार बहादुर के पास ठेला-खोमचे और रिक्शा चालक को चोरी-छीपे शराब बेचती थी.

चोरी की कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

एक अन्य मामले में शहर के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने चोरी की ब्रेजा कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. सभी शराब पर नॉट फोर सेल लिखा हुआ है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक कार से विदेशी शराब लाद कर पटना के गर्दनीबाग लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जनता रोड स्थित देवी स्थान के पास गश्ती लेकर पहुंच गयी. इसी दौरान कार में सवार तस्कर पर पुलिस की नजर पड़ गयी. इसके बाद कार सवार तीन तस्कर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने काफी दूर तक खदेड़ा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर सब भाग गये. कार से 750 एमएल की 466 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. सभी शराब कार के डिक्की में रखा हुआ था. शराब की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

एक कार में दो आइएनडी के नंबर

पुलिस तब चौंक गयी जब कार की तलाशी के क्रम में दिल्ली का नंबर प्लेट मिला. मिली जानकारी के अनुसार ब्रेजा कार में जो नंबर लगा था वह बिहार का बीआर-01इएन8994 था. वहीं कार के अंदर दिल्ली के दो आइएनडी नंबर डीए-9सीएएक्स3865 था. इसमें एक नंबर कार के आगे का और दूसरे कार के पीछे का था. पुलिस दोनों ही नंबरों की जांच में जुट गयी है.

Also Read: सारण में बलिया और पंजाब से आयी थी शराब, जांच के लिए भेजी गयी स्पिरिट नहीं मिली जहरीली, 350 लोग गिरफ्तार
20 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

एक अन्य मामले में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक सुनील कुमार कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर का रहने वाला है. पुलिस को युवक के बैग से अलग-अलग ब्रांड की 20 लीटर शराब बरामद हुई है. पूछताछ में उसने शराब माफिया का नाम भी नाम बता दिया है, जिसने उसे शराब तस्करी करने के लिए कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें