गंगापथ के पास जन सुराज के लग रहे टेंट को पुलिस ने हटाया

जेपी गंगापथ स्थित एल एंड टी की बगल में खाली जमीन पर जन सुराज द्वारा लगवाये जा रहे टेंट को पुलिस ने रविवार को हटा दिया. शनिवार की दोपहर से काम शुरू हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:43 AM
an image

संवाददाता, पटना

जेपी गंगापथ स्थित एल एंड टी की बगल में खाली जमीन पर जन सुराज द्वारा लगवाये जा रहे टेंट को पुलिस ने रविवार को हटा दिया. शनिवार की दोपहर से काम शुरू हुआ था. पुलिस व जिला प्रशासन की टीम वहां पहुंची और काम कर रहे मजदूरों को रोक दिया. कहा कि जितनी जल्दी हो सके सामान उठा कर ले जाएं, नहीं तो जब्त कर लिया जायेगा. इसके बाद काम को रोक दिया गया है. दरअसल, प्रशांत किशोर के अनशन पर बैठने के लिए यहां टेंट लगवाया जा रहा था. जन सुराज की ओर से कहा गया कि प्रशांत किशोर को बिहार सरकार और प्रशासन ने कैंप बनाने से रोक दिया है. बिहार सरकार इससे घबराई हुई है. बीपीएससी छात्रों के समर्थन में 11 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को प्रशासन कैंप लगाने नहीं दे रही है.

पुलिस को किया तैनात : अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस के कुछ जवानां को मौके पर तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों व स्थानीय थाने को आदेश दिया है कि किसी भी हाल में टेंट या कैंप नहीं लगना चाहिए. बिहार के अलग-अलग जिलों के मजदूर टेंट बनाने में लगे थे. इसी में अनशन पर प्रशांत किशोर बैठने वाले थे. टेंट वाली जमीन पर लगी टमाटर की फसल को भी हटा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version