पांच लाख रुपये के गहने व मोबाइल झपटने के मामले में 10 कैमरे को पुलिस ने खंगाला
ब चालक रितेश कुमार से 5 लाख के गहने और माेबाइल झपटने के मामले में पुलिस बाइक सवार अपराधियाें काे गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.
10 कैमरे खंगालने के बाद भी नहीं मिला सुराग
पत्नी के गहने दीघा के बैंक के लाॅकर से लेकर जा रहे थे दूसरे बैंकसंवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र थाना के अटल पथ स्थित उदय चौक के पास कैब चालक रितेश कुमार से 5 लाख के गहने और माेबाइल झपटने के मामले में पुलिस बाइक सवार अपराधियाें काे गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. पुलिस घटनास्थल से लेकर आसपास इलाकाें में करीब 10 कैमरे खंगाल चुकी है, पर किसी का ठाेस सुराग नहीं मिला. रितेश ने बताया कि घटना के बाद एसकेपुरी थाना केस करने गये ताे वहां से पुलिस साथ में आयी. जहां पर घटना हुई, उसके बारे में बताया कि यह इलाका पाटलिपुत्र थाने में है. फिर वहां जाकर केस करा दिये. रितेश ने बताया कि जेवर और गहने पैकेट में रखे हुए थे. एक ही झटके में बाइक सवार अपराधियाें ने निकाल लिया. इस दाैरान मेरा संतुलन भी बिगड़ गया और मैं गिरते-गिरते बच गया.बैंक से पीछा कर रहे थे बाइक सवार दो युवक
पुलिस काे शक है कि आइसीआइसीआइ बैंक, दीघा शाखा से ही एक बाइक पर सवार दाे बदमाश उनके पीछे लगे थे. इसी बैंक के लाॅकर से नेपालीनगर के रहने वाले रितेश पत्नी के गहने काे लेकर दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे थे. इधर, पाटलिपुत्र थानेदार राजकिशाेर कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात बाइक सवाराें का पता लगाने में जुटी है. बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे काे पुलिस खंगालने गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है