14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण का नाटक रचने वाले छात्र के दोस्तों को तलाश रही पुलिस

आशु द्वारा शिवम को फंसाने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था.

दानापुर. दोस्त से लिया गया पांच लाख रुपया ऑनलाइन गेम में छात्र आशु हार गया था. आशु ने इसी कर्ज को चुकाने से बचने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था. शनिवार को एएसपी दीक्षा ने थाना में पत्रकारों को बताया कि साक्ष्य से स्पष्ट है कि आशु द्वारा शिवम को फंसाने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था. इस मामले में शामिल उसके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है. ऑनलाइन गेम खेलने में दोस्त से पांच लाख रुपये लेकर हार गया था. पुलिस टीम ने अनुसंधान व वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पांच दिन बाद गुरुवार को आशु को ग्रेटर नोएड के बिटाटू थाने के बीटा सेक्टर 2 से उसके दोस्त सूरज के कमरे से सकुशल बरामद किया है. छात्र आशु अपने दोस्त सूरज के कमरे में रह रहा था. पुलिस ने सूरज को पूछताछ के लिए साथ लाया है. एएसपी ने बताया कि 23 जून को शाहपुर थाने के डिफेंस कॉलोनी निवासी व भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु के अपहरण करने को लेकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गयी थी, जिसमें उसके दोस्त शिवम , रिंकी व मयंक पर अगवा करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने नामजद शिवम व रिंकी को हिरासत में ले पूछताछ की थी. ऑनलाइन गेम का आइडी खरीद-बिक्री का काम करता था छात्र आशु एएसपी ने बताया कि एसएसपी और सिटी एएसपी के निर्देंश पर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्य और संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्र आशु ऑनलाइन बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया ( बीएमजीआइ ) नामक ऑनलाइन गेम का आइडी खरीद-बिक्री का काम करता था. ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दोस्त शिवम से पांच लाख कर्ज लिया था, जो स्टांप पेपर में पांच लख कर्ज लेने का एग्रीमेंट का कॉपी भी शिवम के पास से बरामद किया गया था. शिवम द्वारा आशु से अपने पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर छात्र आशु ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए खुद को अपहरण का नाटक रचा और अपहरण करने का शिवम, रिंकी व मंयक पर आरोप लगाते हुए अपनी मां को फोन कर बताया था. बताया जाता है कि सूरज कुमार शाहपुर के ढिबरा गांव का रहने वाला है और नोएडा में रहकर बी फार्मा के पढ़ाई करता है. एएसपी ने बताया कि अब तक मिले साक्ष्य से स्पष्ट है कि आशु के द्वारा शिवम को फंसाने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था. इस मामले में शामिल उसके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें