संवाददाता, पटना अपने ही थाने के दारोगा को थप्पड़ मारने वाले साम्यागढ़ थानेदार अनोज कुमार पाठक और इसी थाने में तैनात सिगरेट पीने वाले दारोगा छाेटे लाल कुमार काे भी सस्पेंड कर दिया गया. दाेनाें पर अनुशासनहीनता करने का आराेप लगा था. दोनों कुछ दिन पहले आपस में भिड़ गये थे. एसएसपी अवकाश कुमार ने थानेदार काे निलंबित किया, जबकि दाराेगा काे ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने निलंबित कर दिया. अथमलगाेला के अपर थानेदार मधुसूदन काे साम्यागढ़ का नया थानेदार बनाया गया है. दरअसल, 11 जनवरी की देर रात दारोगा छोटेलाल कुमार ड्यूटी पर थे. इस दौरान वह थाने के बाहर गुमटी से सिगरेट लाकर थाना परिसर में पी रहे थे. थाना में सिगरेट पीता देख कर थानेदार ने इसका विरोध किया. साथ ही थानेदार काे स्थानीय लाेगाें ने यह भी सूचना दी थी कि छाेटेलाल शराब के नशे में हैं. इसके बाद थानेदार और दाराेगा के बीच धक्का-मुक्की हाेने लगी. गाली-गलाैज की नाैबत आ गयी. थानेदार ने दाराेगा काे थप्पड़ मार दिया, जिससे से उन्हें चाेट लग गयी. मामला एसएसपी और ग्रामीण एसपी तक पहुंच गया. बाढ़ एएसपी से मामले की जांच करायी गयी. इसके बाद दाेनाें काे अनुशासनहीनता के आराेप में निलंबित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है