पटना के थानों में पड़ी है 2.35 लाख लीटर से अधिक शराब, विदेशी से ज्यादा देशी दारू बरामद
पटना पुलिस ने मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अक्तूबर माह में 17 हजार 710 लीटर शराब को जब्त किया है. इसमें देसी शराब की मात्रा अधिक है. अक्तूबर में 11 हजार 377 लीटर देसी शराब और छह हजार 332 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया.
शुभम कुमार, पटना: पटना पुलिस सघन जांच अभियान चलाकर लगातार शराब की रिकवरी में लगी है, लेकिन समय पर नष्ट नहीं होने के कारण थानों के मालखानों में अधिक मात्रा में शराब जमा हो गयी है. अक्तूबर तक के आंकड़ों की बात करें, तो पटना के 73 थानों में दो लाख 35 हजार 759 लीटर शराब मालखानों में पड़ी है. इसमें सबसे अधिक देसी शराब एक लाख 49 हजार 441.78 लीटर है, जबकि विदेशी शराब की मात्र 86 हजार 317.611 लीटर है.
45 थानों में हजार लीटर से अधिक शराब
पटना में क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी थानेदारों से कहा कि जब्त शराब को नष्ट करना ही आपका बचाव है. उन्होंने कहा कि जिले में 73 में 45 थाने ऐसे हैं, जहां एक हजार लीटर से अधिक शराब मालखाना में पड़ी है. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इसे नष्ट कराएं.
विदेशी से आगे देसी बरामदगी
पटना पुलिस ने मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अक्तूबर माह में 17 हजार 710 लीटर शराब को जब्त किया है. इसमें देसी शराब की मात्रा अधिक है. अक्तूबर में 11 हजार 377 लीटर देसी शराब और छह हजार 332 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि अवैध चुलाई व निर्माण शराब जहरीली भी हो सकती है. झुग्गी-झोंपड़ी, मुसहरी, स्लम एरिया और दियारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करें.
Also Read: बिहार में शराबबंदी को लेकर बढ़ी सख्ती, नवंबर में हर दिन 4282 छापेमारी, 1529 लोग गिरफ्तार
शराब के नशे में सबसे अधिक गिरफ्तारी
एसएसपी के निर्देश पर पटना पुलिस ने रोको-टोको अभियान चला कर अक्तूबर में 1655 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सबसे अधिक शराब पीने वाले 1357 लोग पकड़े गये हैं. वहीं, शराब बेचने वाले महज 298 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक फतुहा थाना पुलिस ने 68, पत्रकार नगर थाना पुलिस ने 64, मालसलामी थाना पुलिस ने 63, गौरीचक थाना पुलिस ने 62 और बिहटा पुलिस ने 57 लोगों को गिरफ्तार किया है.