पटना. कोतवाली थाने के जमाल रोड-गोरियाटोली मोड़ पर लावारिस मिले सूटकेस में बम होने का अंदेशा मोबाइल चार्जर के तार के कारण हुआ. पुलिस ने जब सूटकेस का एक्स-रे किया, तो अंदर एक लंबा-सा तार दिखा. चूंकि चार्जर का एडप्टर एक थैले के नीचे दबा हुआ था, इसलिए पुलिस को लगा कि उसके अंदर बम है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से यह स्पष्ट हो गया कि दो लोगों ने उस बैग को रखा और वहां से निकल गये. इससे भी शक हुआ कि आखिर सूटकेस को इस अंदाज में रख कर कोई क्यों चला गया? अगर चाेर होता, तो वह सूटकेस नहीं खुलने पर भी तोड़ कर उसके अंदर का सामान निकाल लेता. लेकिन वह सूटकेस क्यों छोड़ कर गया? साथ ही उस सूटकेस में नंबर लॉक लगा हुआ था और सभी नंबर जीरो थे. इन सभी बातों से पुलिस को अंदेशा हुआ कि इसके अंदर कोई आपत्तिजनक चीज है.
मोबाइल चार्जर के कारण बम का पुलिस को हुआ था अंदेशा
कोतवाली थाने के जमाल रोड-गोरियाटोली मोड़ पर लावारिस मिले सूटकेस में बम होने का अंदेशा मोबाइल चार्जर के तार के कारण हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement