पटना में रोको-टोको अभियान से हर दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे कई आरोपित, ग्रुप में डाली जाती है तस्वीर
पटना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत सभी गिरफ्तारियां अलग-अलग कांडों में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पटना. अपराध पर लगाम कसने के लिए पटना पुलिस लगातार रोको-टोको अभियान चला रही है. इसके तहत थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों और मोहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को रोक तलाशी लेना और फोटो खींचना है. बता दें कि इस अभियान से हर दिन पटना जिले में 100 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
सभी गिरफ्तारियां अलग-अलग कांडों में
सभी गिरफ्तारियां अलग-अलग कांडों में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि रोको-टोको अभियान हर दिन चलाना है. हर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में इस काम को लगातार करें. इससे अपराधियों में भय होगा और पब्लिक भयमुक्त रहेगी.
एसएसपी ग्रुप में डाली जाती है तस्वीर
मिली जानकारी के अनुसार हर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि रोको-टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर लें और उसे ग्रुप में डालें. मिली जानकारी के अनुसार हर थाना क्षेत्र की पुलिस हर दिन ग्रुप में 150 से 200 तस्वीर डालती है, जिस पर जांच भी की जाती है. इस क्रम में पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि गश्ती टीम को कहा गया है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर रोको-टोको अभियान चलाये और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर उसे छोड़े.
Also Read: बिहार में नक्सली कनेक्शन को लेकर NIA की कार्रवाई, कुख्यात नक्सली के रिश्तेदार के यहां की छापेमारी
बीते 24 घंटे में हत्या के चार आरोपित गिरफ्तार
एसएसपी द्वारा जारी डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में हत्या के 4, हत्या के प्रयास मामले में 16, बलात्कार मामले में 4, दहेज हत्याकांड मामले में 3, पुलिस पर हमला करने के मामले में 1, अन्य विशेष व अविशेष प्रतिवेदित कांडों में 43 और शराब मामले में 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक हथियार, दो कारतूस, 12.69 लीटर विदेशी शराब, 122 लीटर देसी शराब, 3.63 क्विंटल गांजा, आठ वाहन और 13 मोबाइल जब्त किये गये हैं.