पूर्णिया में एक्सीडेंट के बाद लगी पुलिस की गाड़ी में आग, एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल, बंदी फरार

एसपी आमिर जावेद ने बताया कि एक बंदी को लेकर मोहनपुर ओपी पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान अगस्तनगर दहरिया के पास गाड़ी एक एक पेड़ से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 9:56 PM
an image

बिहार के पूर्णिया में मंगलवार की दोपहर मोहनपुर ओपी पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकरा कर सड़क हादसे का शिकार हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित को पूर्णिया कोर्ट ले जा रही थी. पेड़ से टकराने के बाद पुलिस की गाड़ी में आग लग गयी. इस मौके का फायदा उठाकर कैदी मौके से फरार हो गया. वहीं इस हादसे में मोहनपुर ओपी के एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के काझा कोठी के पास अगस्तनगर के पास घटित हुआ.

घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जलती गाड़ी से पांचों घायल जवानों को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरेजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इधर, पुलिस वाहन पर बैठा आरोपित मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में एएसआइ रवि लाल साह के अलावा अमित कुमार, मो.निजाम, सुभाष चंद्र यादव एवं परमानंद पासवान घायल हुए हैं. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Also Read: बिहार में जमीन-जायदाद के बंटवारे का जल्द होगा समाधान, राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दिए टिप्स

घायल पुलिसर्मियों से देखने पहुंचे आइजी व एसपी

पांच पुलिस कर्मियों के सड़क हादसे की घटना की सूचना पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी आमीर जावेद, सदर एसडीपीओ एसके सरोज सहित केहाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में एसपी आमिर जावेद ने बताया कि एक बंदी को लेकर मोहनपुर ओपी पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान अगस्तनगर दहरिया के पास गाड़ी एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गयी. संभावना है कि कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4

Exit mobile version