9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पत्नी से मारपीट की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस, बरामद हो गयी शराब की बड़ी खेप, पति हुआ फरार

पटना पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक युवक अपनी पत्नी से मारपीट करता है. जिसके बाद पुलिस उस युवक के घर कार्रवाई करने के लिए पहुंची. जहां पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप बरामद हो गयी.

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नॉर्थ पटेल नगर स्थित योगेश भवन के तीसरे तल्ले पर किराये के फ्लैट से भारी मात्रा शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री से कमाये गये एक लाख रुपये भी जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार फ्लैट से 170 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है, हालांकि मौके से अवैध शराब कारोबारी अतुल चंद्रा फरार हो गया. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दरअसल अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ कोई और नहीं बल्कि शराब कारोबारी अतुल चंद्रा की पत्नी ने की.

पिटायी की सूचना पर पहुंची थी डायल 112 की टीम

मिली जानकारी के अनुसार अतुल चंद्रा पत्नी को रश्मि सिंह की रोज पिटायी करता था. गुरुवार की सुबह भी अतुल अपनी पत्नी की पिटायी कर रहा था. इसी दौरान रश्मि ने पहले अपने भाई को फोन लगाया. इसके बाद पत्नी ने डायल 112 को फोन की. युवती की पिटाई की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम फ्लैट पहुंची. डायल 112 की सिपाही सोनाक्षी सिन्हा ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने रोते हुए पहले पति की बर्बरता के बारे में बताया. फिर गुस्साये पत्नी ने पति की सारी करतूत पुलिस को बता दी.

शराब के साथ बरामद हुआ नकद 

डायल 112 की टीम को जब शराब के बारे में पता चला तो टीम ने तुरंत इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब को जब्त कर लिया. शराब लेकर बाहर निकल रही थी तो महिला ने पुलिस से कहा कि शराब की कमाई भी बेड के पास रखा है. पुलिस ने जब सामान हटाया तो देखा कि नोटों का बंडल है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.

Also Read: बिहार में एक और एयरपोर्ट विकसित करने का काम शुरू, छपरा हवाई अड्डे के लिए बना करोड़ों का प्लान
होली के लिए स्टॉक किया जा रहा शराब 

होली को लेकर शराब माफिया एक्टिव है. दूसरे राज्यों से शराब की खेप मंगवा स्टॉक में रख रहे हैं. हाल के दिनों में पत्रकार नगर, कंकड़बाग, सचिवालय और अब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. शराब की कीमत की बात करें तो दो लाख रुपये से अधिक की शराब है और सभी के सभी नकली बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें