संवाददाता, पटना मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में एक युवक के साथ पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह निंदनीय घटना है. इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि मुस्लिमों पर किसी ने बुरी नजर डाली, तो उसकी नजर अच्छी कैसे की जाये, इसका हर तरीका हमें पता है. तेजस्वी ने यह बात बेनीपट्टी रवाना होने से पहले पटना में संवाददाताओं से कहीं. कहा कि इस मामले को लेकर राजद मानवाधिकार आयोग जायेगा. पुलिस को आरएसएस की मानसिकता से काम नहीं करना चाहिए. पुलिस अधिकारियों को इससे बचना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मधुबनी और दरभंगा क्षेत्र में विधानसभा की 20 सीटें हैं. इनमें 17 सीटें एनडीए के पास हैं. सांसद भी एनडीए के हैं. इन लोगों ने प्रशासन पर कब्जा कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है