Patna : शौचालय में सो रहे पुलिसकर्मी, फिटनेस ग्राउंड में भर दी मिट्टी

पटना पुलिस लाइन की स्थिति बदहाल है. यहां पुलिसकर्मी शौचालय में सोने को मजबूर हैं. फिटनेस ग्राउंड भी अब कंस्ट्रक्शन की भेंट चढ़ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:52 AM

शुभम कुमार, पटना : हर सुबह नयी चुनौतियों के साथ फील्ड में तैनात पटना पुलिस के ठिकाने यानी पुलिस लाइन की स्थिति बदहाल है. रहने, खाने, सोने यहां तक कि फिटनेस ग्राउंड, जो पुलिसकर्मियों के लिए सबसे खास है, वह भी अब कंस्ट्रक्शन की भेंट चढ़ गया. दयनीय स्थिति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब पुलिसकर्मी शौचालय में सोने को मजबूर हैं. किसी ने शौचालय को अपना आशियाना बना लिया है, तो कोई झोंपड़ी का केबिननुमा बैरक बना उसमें रात गुजार रहा है. न्यू पुलिस लाइन लोदीपुर में पुलिसकर्मियों की बदहाल स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने शुक्रवार को पड़ताल की.

शौचालय के बाहर सूख रहे पुलिसकर्मियों के कपड़े

भईया…हम कुछ नहीं बतायेंगे. अंदर की तस्वीर नहीं लीजिए, नहीं तो शौचालय भी खाली करवा दिया जायेगा…फिर कहां जायेंगे. शौचालय में रह रहे पुलिसकर्मियों की यह बात सुनने के बाद शौचालय के बाहर सूख रहे कपड़ों की तस्वीर खींच आगे बढ़ गये. बाहर ही टहल रहे एक पुलिसकर्मी ने कहा कि यह सोचने से भी घिन आती है कि शौचालय में ही सोना, खाना और अन्य सारे कार्य करने पड़ रहे हैं. कहने लगे कि छोड़ दीजिए भईया…परिवार कभी आता है और बच्चे पूछते हैं कि पापा आप कहां रहते हैं, तो उस वक्त जो लाचारी या दर्द झेलते हैं, उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. इसी तरह पुलिसकर्मियों को जब बैरक नहीं मिला, तो वे बांस की चचरी का केबिन बना उसमें एक पलंग लगा उसका अपना आशियाना बना लिया.

पुलिस के लिए फिटनेस जरूरी…पर ग्राउंड ही नहीं

पुलिस बहाली में सबसे जरूरी महिला व पुरुष के लिए फिटनेस जरूरी है. फिटनेस की सारी प्रक्रिया पार कर जब पुलिस में भर्ती हुई और फिटनेस को बनाये रखने का वरीय पदाधिकारियों ने आदेश दिया, तो ग्राउंड ही नहीं मिला. न्यू पुलिस लाइन की ग्राउंड की स्थिति ऐसी हो गयी है कि उसके आधे हिस्से में कबाड़ गाड़ियां पड़ी हैं और आधे हिस्से में कंस्ट्रक्शन के कार्य में खोदी गयी मिट्टी को ग्राउंड में भर दिया गया है. ग्राउंड में मिट्टी भरने के दौरान पुलिस लाइन की सड़कों पर भी मिट्टी गिर गयी है, जिस कारण गुरुवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर कीचड़ जम गया. लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो गया. अगर लगातार बारिश हुई, तो झोंपड़ीनुमा बैरक से लेकर सड़क तक लबालब पानी भर जायेगा.

कंस्ट्रक्शन की धूल के कारण खाने में भी परेशानी

लाइन के पुलिसकर्मियों ने कहा कि मेस की बगल में कंस्ट्रक्शन चल रहा है. मानक के अनुसार कंस्ट्रक्शन के दौरान ग्रीन पर्दा लगाकर कार्य करना है, ताकि धूल न उड़े, लेकिन इसका पालन नहीं होने से उड़ रही धूल से भोजन भी खराब हो जा रहा है. कंस्ट्रक्शन के दौरान वाहनों के आने-जाने से रास्ता टूट गया है और अब हर वक्त कीचड़ रहता है.

नहीं हो रहा सुधार

पुलिस मेंस एसोसिएशन, पटना के अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि लाइन में पुलिसकर्मियों की स्थिति काफी दयनीय है. कई बार वरीय पदाधिकारियों को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ. वरीय पदाधिकारी इंस्पेक्शन के लिए तो आते हैं, पर स्थिति का जायजा लेकर चले जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version