रालोसपा की ओर से शुक्रवार को यह आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार की ओर से रालोसपा के प्रदेश कार्यालय को साजिश के तहत तोड़ने का असफल प्रयास किया जा रहा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा एवं पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा ने कहा कि रालोसपा प्रदेश कार्यालय सी25 का बिल समय पर पार्टी द्वारा भुगतान किया गया है. बिहार सरकार द्वारा यह रालोसपा का आवंटित कार्यालय है. अंतिम बिल 31 मई 2020 का है, जो कार्यालय को आठ जून 2020 को प्राप्त कराया गया है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन के लोग रालोसपा प्रदेश कार्यालय को खाली कराने और तोड़ने के इरादे से बुलडोजर और लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे. इससे पहले इस बात कि जानकारी या आधिकारिक नोटिस भी पार्टी कार्यालय को नहीं दी गयी है. जिला प्रशासन का यह प्रयास सत्तारूढ़ दल के आदेश पर लोकतंत्र पर हमला है. सरकार के इस कार्रवाई पर विरोध करने वाले नेताओं में अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र नाथ, कार्यकारी अध्यक्ष बीके सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी सहित अन्य रालोसपा नेता थे.