मणिपुर में जदयू के 6 में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बास से बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है. एक तरफ जहां भाजपा नेता सुशील मोदी कह रहे हैं कि जदयू के सभी नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ जदयू नेता ललन सिंह भाजपा पर हमलावर होते दिख रहे हैं.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बाद बिहार भी जल्द ही जदयू मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा की भाजपा से गठबंधन तोड़ने की वजह से कई राज्यों के जदयू नेता नाराज हैं. जल्द ही जदयू के अन्य प्रदेश इकाइयों में भी विरोध होगा. सुशील मोदी ने कहा कि जदयू के नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. और इसमें कुछ गलत नहीं जल्द ही राजद और जदयू का भी गठबंधन टूटेगा.
वहीं ललन सिंह ने सुशील मोदी के बातों पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं. ललन सिंह ने सुशील मोदी से सवाल करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के 6 विधायकों को तोड़कर भाजपा ने 2020 में अपनी पार्टी में मिलाया था, तब क्या जद (यू.) भाजपा से अलग था ?
Also Read: पटना में लंगड़ा गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, 30 से अधिक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
ललन सिंह ने कहा मणिपुर के सभी विधायक नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 10 अगस्त को पटना आये और मुख्यमंत्री जी के फैसले की सराहना करते हुए एकजुटता भी दिखायी. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ ? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इस बात से साफ स्पष्ट है कि यहां धन-बल का खेल हुआ है. ललन सिंह ने सुशील मोदी से कहा की हम लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है. जल्द से आपको कुछ मिलेगा.