18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार में सियासी हलचल बढ़ी, बीजेपी ने इशारे ही इशारे में कह दी दिल की बात

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार में इन दिनों अटकलों के बाजार में जोर-शोर से चर्चा हो रही है. वहीं, बीजेपी नेता ने इशारे ही इशारे में सभी बातों को साफ कर दिया. जिससे इन कयासों को और हवा मिल रही है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर इन दिनों बिहार में जोर-शोर से सियासत हो रही है. पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी नेता ने कहा कि सत्ता पर काबिज लोग लालू परिवार की गुलामी कर रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी (JDU) के नेता भी दूसरे गुलामी करें, यह जरूरी नहीं है.

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कयासों का दौर जारी

संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने से जदयू के कई नेता नाराज चल रहे हैं. ऐसे में जो भी नेता दूसरे दल को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए आएंगे उनका पार्टी में स्वागत है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि कुशवाहा जल्द ही जदयू को अलविदा कहकर, बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि इस मामले को लेकर जदयू की ओर से अभी किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.

दिल्ली एम्स में उपचार करवा रहे हैं कुशवाहा

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए बीते गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे. शुक्रवार को अस्पताल में ही बिहार बीजेपी के तीन वरीय नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से भेंट की थी. जिसके बाद से कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की कयासों को हवा मिली थी.

कुशवाहा का दिल अभी भी हमारे साथ- बीजेपी

बीजेपी के नेताओं और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने इशारों ही इशारों में संकेत दे दिए कि अगर कुशवाहा आना चाहेंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह वर्तमान में एक अलग पार्टी में जरूर शामिल हैं. लेकिन उनका दिल अभी भी हमारे साथ ही है. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करने वाले सभी नेताओं का बीजेपी में स्वागत है.

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में कुशवाहा से मिलने वाले बीजेपी नेताओं में पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल और संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान शामिल हैं. पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जदयू नेता से उनकी मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की थी.

जदयू से मायूस चल रहे हैं कुशवाहा

राजनीति के जानकार बताते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार से उम्मीद थी की, कैबिनेट विस्तार में उनको बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. लेकिन बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने साफ लहजे में कह दिया था कि उनकी सरकार में तेजस्वी यादव के अलावे कोई दूसरा डिप्टी सीएम नहीं होगा. जिसके बाद से उपेंद्र कुशवाहा मायूस चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें