लैंड फॉर जॉब केस पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- बिहार को जिन लोगों ने लूटा वे अब नहीं बचेंगे
Bihar Politics: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 11वें दिन 'लैंड फॉर जॉब' केस में ED की कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है, तो सत्ता पक्ष ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम करार दिया है.

Bihar Politics: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 11वें दिन विधानसभा के भीतर और बाहर ‘लैंड फॉर जॉब’ केस को लेकर ED की कार्रवाई पर जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला. विपक्ष इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताने में जुटा है, जबकि सत्ता पक्ष इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम कह रहा है. राजद विधायक ललित यादव ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीतिक दबाव का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा, “यह सत्ता पक्ष की रणनीति है, जो विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.”
डिप्टी CM विजय सिन्हा की चेतावनी- कोई नहीं बचेगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, “बिहार को जिन लोगों ने लूटा है या बर्बाद किया है, वे अब बच नहीं पाएंगे. चाहे नेता हों या अधिकारी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. एनडीए की यह खुली चेतावनी है कि जिसने जनता की कमाई को लूटा, उसे सजा जरूर मिलेगी.”
BJP विधायक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस पूरे मामले को कर्मों का फल बताया है, “विज्ञान कहता है कि हर क्रिया की विपरीत प्रतिक्रिया होती है और सनातन संस्कृति में कहा गया है- जैसी करनी वैसी भरनी. जब इन लोगों के पास सत्ता थी, तब इन्होंने इसका दुरुपयोग किया. जमीन के बदले नौकरियां दीं और घोटाले किए. अब इन्हें इसका जवाब देना ही होगा.”
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
ED की कार्रवाई पर राजनीतिक घमासान जारी
लैंड फॉर जॉब घोटाले में ईडी की छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई है. सत्ता पक्ष इसे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई बता रहा है, तो विपक्ष इसे राजनीतिक हथकंडा करार देने में जुटा है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा कितना और तूल पकड़ता है.